Online Wine : एक बार फिर घर-घर पहुंचेगी शराब, चखने की दुकानें भी हटाई गईं |

Online Wine : एक बार फिर घर-घर पहुंचेगी शराब, चखने की दुकानें भी हटाई गईं

Online Wine: Once again, wine will reach door to door, tasting shops were also removed

Online Wine

रायपुर/नवप्रदेश। Online Wine : बढ़ते कोराना संक्रमण के बीच जहां हर गतिविधि पर पाबंदी है, वहीं एक बार फिर सरकार घर-घर जाकर शराब पहुंचाएगी,यानी अब फिर से ऑनलाइन शराब की बिक्री होगी।

छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग के मंत्री कवासी लखमा के निर्देश के बाद अब सभी जिला स्तर के अफसरों को अपने-अपने शहरों में ऑनलाइन शराब की बिक्री करने को कहा गया है। हालांकि ऑफलाइन शराब की दुकान के काउंटर से शराब की बिक्री जारी रहेगी, लेकिन वहां की स्थिति के आधार पर शराब दी जाएगी या नहीं यह भीड़ पर निर्भर करेगा।

मंत्री कवासी लखमा ने आबकारी विभाग के अफसरों से कहा कि सभी देशी और विदेशी मदिरा दुकानों (Online Wine) में सैनिटाइजेशन, बैरिकेडिंग की जाए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो ये जिला प्रबंधकों को देखना होगा। अब छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने भी सभी जिलों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।

ऑनलाइन इस तरह करें ऑर्डर

आबकारी विभाग के अफसरों ने बताया कि csmcl Online नाम के ऐप या में https://csmcl.in की वेबसाइट पर जाकर शराब ऑर्डर की जा सकती है। इसके लिए ग्राहकों को अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पूरा पता देना होगा। ऑनलाइन ऑर्डर करने के दौरान शराब का नाम और उसका रेट ऐप पर या साइट पर दिखेगा। इसके बाद ग्राहक के बताए पते पर डिलीवरी बॉय शराब पहुंचा देगा, इसके लिए 100 रुपए के आस-पास डिलीवरी शुल्क भी देना पड़ सकता है।

भीड़ कम करने चखने की दुकानों को हटाने का निर्देश

आबकारी विभाग (Online Wine) के सचिव और आबकारी आयुक्त निरंजन दास ने शराब दुकानों के आसपास जुटने वाली भीड़ को कम करने चखना दुकानों को तत्काल हटाए जाने के निर्देश दिए हैं। रायपुर में तेलीबांधा, मोवा, शंकर नगर, पंडरी, सडडू समेत शहर के अलग-अलग 20 हिस्सों में शराब दुकान के पास बनी चखना दुकानों को हटाया गया है।

अवैध शराब भी पकड़ी

जिला कबीरधाम, बलौदाबाजार-भाटापारा और कांकेर जिले में बीते कल कुल 132.4 लीटर अवैध देशी-विदेशी शराब जब्त की गई है। आबकारी विभाग का अमला शराब की तस्करी के खिलाफ एक्शन मोड में है। पूरे प्रदेश में कोविड गाइडलाइन जारी कर सरकार ने संक्रमण बढऩे पर कलेक्टर्स को नाइट कफ्र्यू लगाने को कहा है। ऐसे में MP से शराब की तस्करी की जा रही है, इसे कई गांवों और कस्बों में बेचा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *