Oneplus Pad vs Apple iPad : अब Oneplus Pad हुआ Apple iPad पर हावी, दमदर फीचर्स से है भरपूर, एक बार जान लें इसकी कीमत डिटेल्स

Oneplus Pad vs Apple iPad : अब Oneplus Pad हुआ Apple iPad पर हावी, दमदर फीचर्स से है भरपूर, एक बार जान लें इसकी कीमत डिटेल्स

नई दिल्ली, नवप्रदेश। वनप्लस पैड जल्द ही प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस एंड्रॉयड टैबलेट को साल की शुरुआत में इंट्रोड्यूस किया था। हालांकि, उस वक्त कंपनी ने इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया।

अब इस टैबलेट की कीमत लीक हुई है। कंपनी आने वाले दिनों में इसका ऐलान कर (Oneplus Pad vs Apple iPad) सकती है। आइए जानते हैं OnePlus Pad की लीक कीमत और दूसरी डिटेल्स।

OnePlus ने इस साल की शुरुआत में OnePlus Pad इंट्रोड्यूस किया। हालांकि, ये टैबलेट प्री-ऑर्डर के लिए जल्द ही उपलब्ध होगा। कंपनी ने लॉन्चिंग के वक्त इसकी कीमत और सेल को लेकर जानकारी नहीं दी थी। इसकी प्री-बुकिंग 28 अप्रैल से होगी। कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स पहले ही शेयर कर दी (Oneplus Pad vs Apple iPad) थी। 

स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर ये साफ है कि लैबलेट एक प्रीमियम प्रोडक्ट होगा। इसे वनप्लस के ऑनलाइन स्टोर, Amazon।in और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकेंगे। इसकी कीमत के ऐलान से पहले प्राइसिंग लीक हुई (Oneplus Pad vs Apple iPad) है। आइए जानते हैं इस दमदार टैबलेट की डिटेल्स। 

कितनी हो सकती है कीमत? 

प्री-बुकिंग के लिए 28 अप्रैल को उपलब्ध होगा। प्री-बुकिंग से पहले इसकी कीमत लीक हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस टैबलेट की कीमत 39,999 रुपये होगी। हालांकि, ये कितने कॉन्फिग्रेशन में आएगा इसकी जानकारी नहीं है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसकी डिटेल्स अनाउंस कर सकती है। 

इस टैबलेट का मुकाबला ना सिर्फ सैमसंग और शाओमी से होगा, बल्कि Apple iPad भी इसके लिए एक बड़ी चुनौती होंगे। टैबलेट मार्केट में Apple iPads का दबदबा है। ऐसे में वनप्लस के सामने एक बड़ी चुनौती होगी।

OnePlus Pad के फीचर्स 

कंपनी ने साल की शुरुआत में जब इस टैबलेट को अनाउंस किया था, तभी इसके फीचर्स भी बता दिए थे। ये पहला एंड्रॉयड टैबलेट होगा, जो 7:5 आस्पेक्ट रेशियो के डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें 11।61-inch का डिस्प्ले मिलेगा, जो पतले बेजल के साथ आएगा। इसमें 500 Nits की पीक ब्राइटनेस दी मिलेगी। 

स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। इसमें HDR10+ और Dolby Vision का सपोर्ट मिलेगा। टैबलेट MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। OnePlus Pad में 13MP का संगल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है। 

डिवाइस को पावर देने के लिए 9510mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W की SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। प्रोटेक्शन के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। टैब Android 13 पर बेस्ड Oxygen OS 13 पर काम करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *