Odisha Train Accident: सुबह होते ही बालासोर में दिखा तबाही जैसा मंजर, NDRF, सेना बचाव कार्य में जुटी

Odisha Train Accident: सुबह होते ही बालासोर में दिखा तबाही जैसा मंजर, NDRF, सेना बचाव कार्य में जुटी

Odisha Train Accident: A scene like devastation seen in Balasore in the morning, NDRF, Army engaged in rescue work

बालासोर। odisha train accident: ओडिसा के बालासोर में हुई घटना भयानक घटनाओं में से एक है। इस टे्रन हादसे में एक टे्रन बेपटरी हो गई और दूसरे टै्रक पर उसके डिब्बे जा गिरे जिससे दूसरी और तीसरी टे्रन जा टकराई जिससे 280 लोगों की मौत हो गई 900 से ज्यादा लोग घायल हो गए है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अभी तक 280 लोगों की मौत हो गई है और 900 से ज्यादा लोग घायल हो गए। वहीं स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव अभियान युद्ध स्तर पर जारी है। घटना इतनी बड़ी है कि सेना के हैलीकॉप्टर भी बचाव कार्य में लगे हुए है वहीं 50 से ज्यादा एंबुलेंस भी तैनात की गई है।

अल सुबह जब सूर्य की रोशनी घटना स्थल पर पड़ी तो मंजर कितना खतरनाक है यह देखते ही आपका दिल दहल जाएगा। घटना इतनी बड़ी है कि मरने वाले नागरिकों के शव बोडियों में चिपक गए जिसे राहत कार्य में जुटी एनडीआर गैस कटर से कांट कर निकल रहे हैं। अभी भी कुछ घायल लोग बोगियों में फंसे है।

केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी घटना की जानकारी मिलते ही आज सुबह वह भी बालासोर पहुंच गए है। श्री वैष्णव ने कहा कि रेलवे, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में लगी हुई है। सबसे पहले कार्य बचाव कार्य किया जा रहा है उसके बाद बहाली कार्य किया जाएगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *