Nurses Day : कलिंगा सोशल वेलफेयर ने स्टाफ नर्स को फूल देकर किया सम्मानित |

Nurses Day : कलिंगा सोशल वेलफेयर ने स्टाफ नर्स को फूल देकर किया सम्मानित

Nurses Day: Kalinga Social Welfare honored the staff nurse with flowers

Nurses Day

किरन्दुल/नवप्रदेश। Nurses Day : 12 को मई अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर कलिंगा सोशल वेलफेयर ने स्टाफ नर्स को फूल देकर सम्मानित किया। इस दिन नर्सों के योगदान और उनकी सम्मान के प्रति समर्पित किया गया है। कोरोना काल में नर्स की भूमिका को लोगों ने बखूबी समझा है।

इस मौके पर दंतेवाड़ा जिले की किरंदुल स्थित एनजीओ कलिंगा सोशल वेलफेयर समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष रवि कुमार दुर्गा के मार्गदर्शन में संस्था सह-सचिव तनु क्षत्रिय की अगुवाई में ग्राम पंचायत कोड़ेनार स्थित शासकीय उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ सभी नर्स स्टाफ (Nurses Day) को कोरोना काल में की गई उनकी उपलब्धियों को याद करते हुए उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *