Nuh Violence: हरियाणा के 5 जिलों में 93 FIR, 176 गिरफ्तारियां; पुलिस के रडार पर 2300 VIDEO

nuh violence
-तनाव फैलाने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू की
नूह। Nuh Violence: हरियाणा में हिंसा के आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। अब तक 5 जिलों में 93 एफआईआर दर्ज की गई हैं। 176 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अकेले नूह में 46 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसके अलावा नूह के पुलिस अधिकारी वरुण सिंगला का भी तबादला कर दिया गया है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर प्रसारित 2300 वीडियो की पहचान की है। पुलिस का मानना है कि इन वीडियो ने हिंसा भड़काने में अहम भूमिका निभाई।
पुलिस ने इस मामले में 7 एफआईआर दर्ज की हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर पुलिस ने धारा-153, 153ए, 295ए, 298, 504, 109 और 292 के तहत एफआईआर दर्ज की है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि शायर गुरु घंटाल नाम का अकाउंट कौन चला रहा था। पुलिस करीब 2,300 ऐसे वीडियो की जांच कर रही है, जिनके बारे में माना जा रहा है कि इनसे हिंसा फैली है।
नूह में जुलूस के दौरान हिंसा भड़क उठी
31 जुलाई को हरियाणा के मेवात-नूह में ब्रिज मंडल यात्रा निकाली गई। इसी दौरान यात्रा पर पथराव किया गया। सैकड़ों कारों को आग के हवाले कर दिया गया। साइबर थाने पर भी हमला किया गया। हमलावरों ने पुलिस पर भी हमला किया। स्नान के बाद सोहना में पथराव और फायरिंग भी हुई। गाडिय़ाँ जला दी गईं। इसके बाद हिंसा की आग नूंह से लेकर फरीदाबाद-गुरुग्राम तक फैल गई। नूह हिंसा में दो होम गार्ड समेत छह लोग मारे गए हैं।