NTPC : एनटीपीसी द्वारा रायपुर में आयोजित प्रचालन व अनुरक्षण सम्मेलन “आईपीएस-2023” का शुभारंभ

NTPC : एनटीपीसी द्वारा रायपुर में आयोजित प्रचालन व अनुरक्षण सम्मेलन “आईपीएस-2023” का शुभारंभ

रायपुर/नवप्रदेश। एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा आज दिनांक 13 फरवरी को प्रचालन व अनुरक्षण सम्मेलन “आईपीएस- 2023″ का शुभारंभ किया गया। गुरदीप सिंह, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक एनटीपीडी लिमिटेड ने सभी प्रतिनिधियों को को संबोधित करते हुए एनटीपीसी द्वारा विश्वसनीय तथा सतत विद्युत उत्पादान के क्षेत्र में की जा रही पहल के ऊपर प्रकाश डाला।

केंद्रीय मंत्री विद्युत, नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा आर के सिंह ने वर्चुअल मोड के द्वारा संबोधित करते हुए हरित व सतत ऊर्जा के विजन पर अपने विचार व्यक्त किए। राज्य विद्युत मंत्री तथा भारी

उद्योग कृष्ण पाल ने भी सम्मेलन की सफलता की शुभकामनाए दी। सचिव (विद्युत) भारत सरकार ने वर्तमान ऊर्जा परिदृश्य के बारे में बताते हुए हरित उढ़ा की ओर बढ़ने की जरूरत को आलोक कुमार बताया। उन्होंने एनटीपीसी द्वारा हरित तथा सतत ऊर्जा के लिए किए गए प्रयास की सराहना की। रमेश

बाबू, निदेशक प्रचालन ने धन्यवाद ज्ञापन किया एनटीपीसी जिम्मेदार कंपनी के तौर पर सतत रूप से विद्युत उत्पादन करने के लिए प्रतिबद्ध है। जीवाश्म ईंधन के अलावा कंपनी ने स्वच्छ, संधारणीय साधनों के माध्यम से ऊर्जा उत्पादन में विविधता लाई है।

13 फरवरी 1983 से एनटीपीसी सिगरौली में पहली परियोजना की स्थापना से लेकर अबतक एनटीपीसी समूह ने पूरे देश में थर्मल, हाइड्रो, गैस तथा नवीकरणीय ऊर्जा से 70 गीगावाट से अधिक स्थापित क्षमता

के साथ 70 स्थानों में अपना पावर स्टेशन स्थापित किया है। आज एनटीपीसी 71544 मेगावाट स्थापित क्षमता के साथ देश की सबसे बड़ी विद्युत कंपनी है। आज एनटीपीसी द्वारा तैयार बिजली देश का हर चौथा

बल्ब रोशन हो रहा है। इस सम्मेलन में तकनीकी सत्र तथा प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है। इस तरह का सम्मेलन

प्रत्येक वर्ष ऊर्जा के बदलते परिवेश में आ रहे परिवर्तन तथा चुनौतियों को प्रदर्शित करते हुए किया जाता है। इस वर्ष का थीम ” बदलते ऊर्जा परिवेश में विश्वसनीय तथा सतत ऊर्जा उत्पादन के लिए रणनीतियाँ है। जो ऊर्जा क्षेत्र के द्वारा नवोन्मेषी तथा सतत ऊर्जा उत्पादन के अवसरों में आ रही चुनौतियों को कम करना है।

इस तरह का सम्मेलन ऊर्जा पेशेवरों, शोधकों, निर्माताओं, सेवा प्रदाताओं तथा अभियंताओं को एक मंच प्रदान करता है, जहां वे अपना प्रचालन व अनुरक्षण अनुभवों, उभरती टेक्नोलोजी के बारे में सूचना तथा इंडस्ट्रीज प्रेक्टिस को साझा करते हैं।

प्रत्येक वर्ष प्रचालन व अनुरक्षण सम्मेलन “आईपीएस” भारत तथा विश्व के अन्य देशों से प्रतिनिधियों से बहुत ही सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती है।

इस सम्मेलन में भारत तथा अन्य देशों से लगभग 75 वेंडरों के अलावा 700 प्रतिनिधियों के आने की संभवाना है। टेक्नोगैलेक्सी प्रदर्शनी में लगभग 44 निर्माताओं द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *