NSUI फिर दो गुटों में बंटा, अध्यक्ष के स्वागत में भिड़े कार्यकर्ता
सरगुजा/नवप्रदेश। NSUI Clashed : एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डे के अंबिकापुर आगमन पर युवा संगठन में फिर गुटबाजी दिखाई दी। पिछले दिनों राजधानी में भी एनएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के दौरान भी हाथापाई की नौबत आ गई थी। रविवार को भी सरगुजा में कमोबेश यही नजर आया।
बैनर-पोस्टर को लेकर एनएसयूआई में सक्रिय तथाकथित टीएस सिंहदेव और अमरजीत भगत के समर्थक कांग्रेस कार्यालय में ही आपस में भिड़ गए। घटना की जानकारी मिलने पर दल-बल के साथ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और मामले को रफा दफा किया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता की माने तो एनएसयूआई (NSUI Clashed) के प्रदेश अध्यक्ष के अंबिकापुर आगमन की उन्हें जानकारी नहीं थी। बीते शाम ही उन्हें बताया गया और कार्यक्रम के लिए जिला कांग्रेस भवन को मांगा गया था। जिला संगठन के द्वारा कार्यालय भवन में विभिन्न प्रकोष्ठ के लिए पहले से ही कार्यक्रम तय कर दिए गए थे, जिससे भवन नहीं दिया गया।
उन्होंने बताया कि वैकल्पिक तौर पर राजमोहिनी देवी भवन में एनएसयूआई (NSUI Clashed) प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम की सहमति बनी, लेकिन उनके समर्थक कांग्रेस भवन में ही पहुंचकर जगह मांगने लगे. इससे विवाद की भी स्थिति निर्मित हो गई। भवन नहीं देने से कांग्रेस भवन के सामने ही मार्ग बाधित कर जोर से माइक बजाते हुए कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा था जिससे कांग्रेस भवन के भीतर चल रहे अन्य कार्यक्रम प्रभावित हुआ। जिसके बाद दो गुटों में विवाद गहरा गया। आखिरकार पुलिस बल की मौजूदगी में दोनों ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया।