आज बेबाक :प्रसाद सहित अब दवा में भी मिलावट की खबरें
Adulteration in medicines including Prasad: इंतेहा हो गई प्यार की तरह मिलावट की भी इंतेहा हो गई। भगवान को चढ़ाए जाने वाले प्रसाद सहित सभी खाने पीने की चीजों और सौंदर्य प्रसाधनों में मिलावट तो होती ही है अब तो दवा दारू में भी मिलावट की खबरें सामने आ रही हैं।
वाकई हद हो गई। मान लो आप मिलावटी वस्तुओं का सेवन करने के कारण बीमार पड़ते हैं तो फिर आपका भगवान ही मालिक है। मिलावटी दवाओं से बीमारी का तो पता नहीं बीमार का काम तमाम होना तय है।
ये तो वहीं बात हुई कि मर्ज बढ़ता ही गया ज्यौं ज्यौं दवा की।