Notice to CEO : 3 सीईओ को थमाया नोटिस, कमिश्नर बैठक में शामिल नहीं होने पर कार्रवाई
बस्तर/नवप्रदेश। Notice to CEO : बस्तर कमिश्नर श्याम धावड़े ने बीजापुर, कोंडागांव और दंतेवाड़ा में 3 जनपद पंचायत के CEO को नोटिस थमाया है। बताया जा रहा है कि, तीनों जनपद पंचायत के CEO समीक्षा बैठक में बिना जानकारी दिए अनुपस्थित थे। अब कमिश्नर श्याम धावडे ने तीनों को नोटिस भेज स्पष्टीकरण मांगा है।
यह समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर बीजापुर (Notice to CEO) जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी फगेश सिन्हा, दंतेवाड़ा जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. कल्पना ध्रुव और कोंडागांव जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भूपेंद्र कुमार जोशी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
दरअसल, कमिश्नर श्याम धावड़े ने पिछले दिनों ग्रामीण विकास के कार्यों की समीक्षा की थी। इस दौरान मनरेगा अंगर्गत वन अधिकार पट्टा धारियों के भूमि पर अब तक स्वीकृत हितग्राही मूलक कार्यो, देवगुड़ी, मातागुड़ी, घोटूल, मृतक स्मारकों को सामुदायिक वन अधिकार पत्र तथा बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की विशेष तौर पर समीक्षा की गई थी। बैठक में नहीं पहुंचने पर कमिश्नर शायम धावड़े (Notice to CEO) ने नाराजगी व्यक्त की है।