Noodles Reason for Divorce : 'नूडल्स' बना 'तलाक' का कारण...कोर्ट भी उलझा...खबर पढ़ें |

Noodles Reason for Divorce : ‘नूडल्स’ बना ‘तलाक’ का कारण…कोर्ट भी उलझा…खबर पढ़ें

Noodles Reason for Divorce: 'Noodles' became the reason for 'Divorce'... Court also got confused... read news

Noodles Reason for Divorce

मैसूर। Noodles Reason for Divorce : जी सही सुना है, ये एक हैरान करने वाली खबर आ रही है मैसूर से। जहां एक पति ने पत्नी से इसलिए तलाक ले लिया, क्योंकि उसकी पत्नी सिर्फ और सिर्फ तीनों टाइम मैगी ही बनाती थी। यही वजह है कि पति को अदालत की शरण में जाना।

यह है पूरा मामला?

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस (Noodles Reason for Divorce) के मुताबिक, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय में जज एमएल रघूनाथ ने शुक्रवार को इस केस पर सुनवाई की। कपल ने इस छोटे से इशू को लेकर कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट में पति ने कहा कि उसकी वाइफ को खाने में सिवाए मैगी के कुछ नहीं बनाना आता। वो ब्रेकफास्ट में भी मैगी बनाती है, लंच में भी मैगी बनाती है और रात को डिनर में भी बनाती है। यहां तक कि वो राशन में भी इंस्टेंट नूडल्स ही खरीदकर लाती है। इस केस का नाम ही ‘मैगी केस’ रख दिया।

ऐसे हुआ दोनों का तलाक

हालांकि दोनों (Noodles Reason for Divorce) का आपसी सहमति से तलाक हो गया है। पर बता दें कि कोर्ट सबसे पहले पति-पत्नी के बीच ऐसे मसलों को लेकर होती उलझन को सुलझाने की कोशिश करता है। रघूनाथ बताते हैं कि कोर्ट सबसे कपल को रियूनाइट करने की कोशिश की जाती है। हालांकि कई बार तो लोग पुरानी बातों को भूलकर नई जिंदगी शुरू कर देते हैं। उन्होंने बताया कि 800-900 केसों में से 20-30 को तो कोर्ट सुलझा देता है। इससे पहले लोक अदालत में 110 केसों में से 32 केसों को सुलझा दिया गया था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *