BIG BREAKING: निजामुद्दीन से निकाले गए अब तक 24 लोग कोरोना पॉजिटिव |

BIG BREAKING: निजामुद्दीन से निकाले गए अब तक 24 लोग कोरोना पॉजिटिव

nizamuddin area corona, 24 found corona positive, navpradesh,

nizamuddin area corona

नई दिल्ली/नवप्रदेश। दिल्ली के निजामुद्दीन (nizamuddin area corona) इलाके में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए 24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए (24 found corona positive) गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मीडिया से चर्चा में इसकी पुष्टि की है।

इलाके से करीब एक हजार से ज्यादा लोगों को बाहर निकाला गया है। सभी की स्क्रीनिंग चल रही है। हालांकि निजामुद्दीन (nizamuddin area corona) इलाके से निकाले गए 1000 लोगों में 24 पॉजिटिव पाए गए (24 found corona positive) हैं। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ समेत देश के विभिन्न राज्यों से लोग पहुंचे थे। अब निजामुद्दीद एरिया को सील करा दिया गया है और यहां सेनिटाइजेशन का काम चल रहा है।

You may have missed