NIT Raipur : एनआईटी रायपुर की टीम नृत्यम ने मारी बाजी, नृत्य प्रतिस्पर्धा में प्राप्त किया दूसरा स्थान

NIT Raipur : एनआईटी रायपुर की टीम नृत्यम ने मारी बाजी, नृत्य प्रतिस्पर्धा में प्राप्त किया दूसरा स्थान

रायपुर, नवप्रदेश। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रायपुर की  ‘नृत्यम – द डांस क्लबʼ की टीम ने आई.आई.आई.टी. नया रायपुर, द्वारा आयोजित नृत्य प्रतियोगिता ‘लेट्स नाचो’ में भाग लिया जो कि संस्थान के वार्षिक टेक्नो-कल्चरल फेस्ट ‘टेक्नोवेट’ के तहत आयोजित किया गया था |

यह प्रतिस्पर्धा एकल व सामूहिक श्रेणी के लिए आयोजित किया गया था | दो राउंड में आयोजित इस प्रतिस्पर्धा का पहला राउंड ऑनलाइन मोड में तथा दूसरा राउंड आई.आई.आई.टी. नया रायपुर में हुआ |

टीम नृत्यम ने नृत्य प्रतिस्पर्धा के सामूहिक वर्ग में भाग लेकर 42 टीम से प्रतिस्पर्धा कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिसमें, उत्कर्ष सिंह, तन्वी खेडकर, अनुपमा पाल, वरुण पंचाल, स्मिता प्रजापति, एवं अंकिता चौरे शामिल थे | वहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *