Nirmala Sitharaman : 5 वर्षों में 10 लाख करोड़ रुपये राइट ऑफ किए....लोकसभा में बोलीं वित्त मंत्री

Nirmala Sitharaman : 5 वर्षों में 10 लाख करोड़ रुपये राइट ऑफ किए….लोकसभा में बोलीं वित्त मंत्री

Nirmala Sitharaman: 10 lakh crore rupees were written off in 5 years… Finance Minister spoke in Lok Sabha

Nirmala Sitharaman

नई दिल्ली/नवप्रदेश। Nirmala Sitharaman : अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों ने पिछले पांच वित्त वर्षों में 10,09,511 करोड़ रुपये राइट ऑफ कर दिए हैं और कर्जदारों से बकाया वसूली की प्रक्रिया जारी है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा को यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें : https://navpradesh.com/big-breaking-rbi/ कार-होम लोन हुआ महंगा…रेपो रेट बढ़ा, अब देनी होगी इतनी EMI

सीतारमण ने कहा कि राइट ऑफ किए गए कर्ज सहित (Nirmala Sitharaman) एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग एसेट) खातों में रिकवरी एक सतत प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने पिछले पांच वित्तीय वर्षों के दौरान 4,80,111 करोड़ रुपये की ऋण वसूली की है, जिसमें राइट ऑफ किए गए ऋणों के 1,03,045 करोड़ रुपये भी शामिल हैं। 

प्रश्नकाल के दौरान सीतारमण ने कहा

सीतारमण ने प्रश्नकाल के दौरान कहा, “आरबीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों ने पिछले पांच वित्तीय वर्षों के दौरान 10,09,511 करोड़ रुपये की राइट ऑफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि बट्टे खाते में डाले गए ऋणों के कर्जदार पुनर्भुगतान के लिए उत्तरदायी बने रहेंगे और बट्टे खाते में डाले गए ऋण खातों में कर्जदारों से बकाये की वसूली की प्रक्रिया जारी है।

सीतारमण ने कहा कि बैंकों ने उपलब्ध ( Nirmala Sitharaman) विभिन्न वसूली तंत्रों के माध्यम से बट्टे खाते में डाले गए खातों में शुरू की गई वसूली कार्रवाई को जारी रखा है। कार्रवाई में दीवानी अदालतों या ऋण वसूली न्यायाधिकरणों में मुकदमा दायर करना, वित्तीय संपत्तियों के प्रतिभूतिकरण और पुनर्निर्माण और सुरक्षा हित अधिनियम, 2002 के तहत कार्रवाई, दिवाला और दिवालियापन संहिता के तहत राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण के तहत मामले दर्ज करना आदि शामिल है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *