Nirbhaya case : दोषियों को फांसी की नई तारीख मुकर्रर, नया डेथ वारंट जारी |

Nirbhaya case : दोषियों को फांसी की नई तारीख मुकर्रर, नया डेथ वारंट जारी

nirbhaya case, hanging on 3 march, new death warrant, navpradesh,

nirbhaya case, new death warrant

नई दिल्ली/नवप्रदेश। निर्भया (nirbhaya case) सामूहिक दुष्कर्म व हत्या मामले के चारों दोषियों को अब एकसाथ 3 मार्च की सुबह 6 बजे फांसी (hanging on 3 march) दी जाएगी। कोर्ट ने चारों दोषियों के खिलाफ नया डेथ वारंट (new death warrant) जारी कर दिया है।

इसके अनुसार निर्भया (nirbhaya case) सामूहिक दुष्कर्म व हत्या चारों दोषियों को एक साथ 3 मार्च की सुबह 6 बजे फांसी दी जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार तिहाड़ जेल के डायरेक्टर जनरल संदीप गोयल को भी नए डेथ वारंट (new death warrant) संबंधी आधिकारिक आदेश सौंपा जा चुका है। इस फैसले पर बात करते हुए निर्भया के पिता ने खुशी व्यक्त की है। निर्भया की मां ने भी उम्मीद जताई है कि अब तीन मार्च को निर्भया के दोषियों को फांसी (hanging on 3 march) की सजा मिल जाएगी।

दोषियों के वकील- अब भी बचे हैं विकल्प

वहीं दोषियों के वकील एपी सिंह का कहना है कि अब भी कानूनी विकल्प बचे हैं। यह भी खबर है कि दोषी विनय शर्मा भूख हड़ताल पर है। वहीं अदालत ने तिहाड़ जेल अधीक्षक को नियमानुसार दोषियों की देखभाल करने का आदेश दिया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *