Nijata Abhiyaan : SP के मुहिम पर IG की मुहर, निजात अभियान का शुभारंभ

Nijata Abhiyaan : SP के मुहिम पर IG की मुहर, निजात अभियान का शुभारंभ

Nijata Abhiyaan: IG's seal on SP's campaign, launch of Nijata campaign

Nijata Abhiyaan

कोरबा/नवप्रदेश। Nijata Abhiyaan : एसपी संतोष सिंह के सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम पर बिलासपुर आईजी रतन लाल डांगी ने मुहर लगाई है। आईजी ने खुद निजात अभियान के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने पुलिस परिवार के सदस्यों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुवात भी की हैं।

बता दें कि बिलासपुर आईजी रतन लाल डांगी अपने फेसबुक वॉल से युवाओं को मोटिवेट (Nijata Abhiyaan) करते रहते है और योग के माध्यम से रोग भगाने की कला भी लोगों को समझते रहते है। उनके कार्यो से प्रभावित होकर कई अधिकारी समाज को नई राह दिखाने का भी काम कर रहे है। 

इसी कड़ी में सामाजिक बदलाव की सोच रखने वाले पुलिस कप्तान संतोष सिंह के नशा मुक्ति अभियान में आज आईजी ने शामिल होकर एसपी के नेक प्रयास की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी है। उन्होंने आज पुलिस लाइन में आयोजित स्वास्थ्य चेकअप और प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होकर पुलिस के कार्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा है कि हर इंसान में कुछ न कुछ अच्छाई रहता है जरूरत है उसे निखारने की। 

उन्होंने कहा कि पुलिस परिवार के बच्चों को प्रशिक्षण कार्यक्रम (Nijata Abhiyaan) के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम तरीफेकाबिल है। उन्होंने कप्तान के नशा मुक्ति अभियान की भी सराहना करते हुए कहा कि युवा नशा की गिरफ्त में आकर अपने परिवार और समाज का विनाश कर रहे हैं। एसपी संतोष सिंह ने युवाओं के परिवार का दर्द समझा समाज को नई दिशा देने का काम किया है। उन्होंने इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने की बात कही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *