NIA In Search Of ISIS : तीन आतंकियों की तलाश में दबिश, 3 लाख के इनाम का एलान

NIA In Search Of ISIS : तीन आतंकियों की तलाश में दबिश, 3 लाख के इनाम का एलान

NIA In Search Of ISIS :

NIA In Search Of ISIS :

नवप्रदेश डेस्क। NIA In Search Of ISIS : दिल्ली में तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। इसको लेकर जांच एजेंसी एनआईए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने दिल्ली में छिपे आईएसआईएस ISIS के आतंकियों की तलाश कर रही है। इसी को लेकर एनआईए ने शनिवार को दिल्ली में छापेमारी की है।

मीडिया ख़बरों के मुताबिक, जांच एजेंसी को राजधानी दिल्ली में तीन आतंकीयों के छिपे होने की आशंका है। जिन तीन आतंकियों को जांच एजेंसी NIA तलाश कर रही है, उनके नाम मोहम्मद शाहनवाज आलम उर्फ शैफी उज्जमा उर्फ अब्दुल्ला, रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्लाह फयाज शैख बताया जा रहा है। एनआईए ने इन पर तीनों पर तीन लाख का इनाम भी रखा है।

बता दें कि पिछले दिनों एनआईए ने गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए कई राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। अधिक जानकारी मिलते ही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *