New Posting Of IPS Ajatshatru : IPS अजातशत्रु बहादुर सिंह को निदेशक ट्रेनिंग, ऑपरेशन, अग्निशमन समेत मिली ये जिम्मेदारी

IPS AJATSHATRU
रायपुर/नवप्रदेश। New Posting Of IPS Ajatshatru : राज्य शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अजातशत्रु बहादुर सिंह को निदेशक, ट्रेनिंग ,ऑपरेशन,अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं,नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय, रायपुर के पद पर नवीन जिम्मेदारी दी गई।
चुनावी तबादले, 50 टीआई के बाद निकलेगी रापुसे की भी लिस्ट
आज ही 50 टीआई के तबादलों के बाद देर रात तक राज्य पुलिस सेवा (रापुसे) के अधिकारियों की भी लिस्ट आने के संकेत हैं । इनमें सीएसपी,डीएसपी और एसडीओपी शामिल हैं । इनमें से कई,जिलों में लंबे समय से पदस्थ हैं। इन्हें बदलने के निर्देश चुनाव आयोग दे चुका है। उसी सिलसिले में आदेश जारी होने की जानकारी दी गई है ।
देखिये राज्य शासन के आदेश पर क्या और नई जिम्मेदारी दी गई है…
