New Posting In IAS & IPS : पैनल में 6 IAS और SP की जगह 9 नामों में अधिकांश कमांडेंट, आजकल में पोस्टिंग
रायपुर/नवप्रदेश। New Posting In IAS & IPS : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखों का एलान होने के बाद आचार संहिता प्रभावी है। आयोग ने दो कलेक्टरों को हटाया है। इसलिए उनकी जगह पर नई पोस्टिंग के लिए 6 IAS और 9 अफसरों के नामों का पैनल बनाकर आयोग को भेज दिया गया है।
भेजा गया आईएएस-आईपीएस के नामों का पेनल, कल चुनाव आयोग द्वारा हटाए गए एसपी-कलेक्टर्स के स्थान पर नई नियुक्ति होगी। 10 आईएएस पहले से चार राज्यों में पर्यवेक्षक बनाए जा चुके हैं। सभी कलेक्टर रैंक के ही आईएएस हैं।
हटाए गए एसपी के लिए 9 नामों के पैनल में ज्यादातर गृह विभाग को बटालियन के सेनानियों पर निर्भर होना पड़ा है। इसलिए भेजे गए वैकल्पिक नामों के पैनल में अधिकांश कमांडेंट हैं।
बता दें कि आयोग एक पद के लिए तीन नामों का पैनल मांगता है। हालांकि चुनाव आयोग ने दो कलेक्टरों को हटाया है। इसलिए उनकी जगह पर नई पोस्टिंग के लिए छह आईएएस अधिकारियों के नाम भेजे गए हैं।
इनमें 2008 बैच से लेकर 2012 बैच के आईएएस अफसरों के नाम बताए गए हैं।
आयोग को राज्य में 13 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने से पहले नियुक्त करना होगा। क्योंकि पहले जिन 20 सीटों पर चुनाव के लिए 13 से नामांकन शुरू होना है, उनमें राजनांदगांव के एसपी अभिषेक मीणा को आयोग ने हटाया है।
इसी तरह हटाए गए 3 SP की तैनाती के लिए 9 नामों को भेजा गया है। हालांकि आयोग इन नामों में से ही किसी एक पर ही सहम होगा यह आवश्यक नहीं है। आयोग के पास हर रैंक के अधिकारियों की लिस्ट होती है और स्वविवेक से भी नियुक्ति संभव है।