New Governor of CG : छत्तीसगढ़ के 7वें नए राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन रह चुके हैं 5 बार विधायक…जानिए उनके बारे में

New Governor of CG : छत्तीसगढ़ के 7वें नए राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन रह चुके हैं 5 बार विधायक…जानिए उनके बारे में

Chhattisgarh Governor Vishwabhushan :

Chhattisgarh Governor Vishwabhushan :

रायपुर/नवप्रदेश। New Governor of CG : छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन को बनाया गया है। वहीं अनुसुइया उइके को मणिपुर भेजा गया है। झारखंड के नए राज्यपाल हरिचंदन वरिष्ठ राजनेता रहे हैं और आंध्र प्रदेश के 23वें राज्यपाल थे।

विश्वभूषण हरिचंदन ओड़िशा से 5 बार विधायक रह चुके है। वह मंत्री भी रहे है। विश्वभूषण हरिचंदन का जन्म 3 अगस्त 1934 को हुआ था। आज 12 फ़रवरी 2023 को इन्हें छत्तीसगढ़ का नया राजयपाल बनाया गया है।

विश्वभूषण हरिचंदन छत्तीसगढ़ के 7वें राज्यपाल बनाए गए हैं। हरिचंदन आंध्र प्रदेश के 24 जुलाई 2019 – 12 फरवरी 2023 तक राज्यपाल रहे।

वो ओडिशा विधानसभा से 5 बार विधायक रहे हैं। भुवनेश्वर सेंट्रल से 1997-2009 चुनाव जीते, वहीं चिलका विधानसभा से 1977-1980 विधायक (New Governor of CG) रहे। उन्हें 2021 में कलिंग रत्न अवार्ड मिला है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *