Neetu Chandra : नीतू चंद्रा ने किया सनसनीखेज खुलासा, ये बिजनेस मैन रखना चाहता था सैलेरीवाइफ के रूप में, 25 लाख माह देने की कही थी बात

Neetu Chandra : नीतू चंद्रा ने किया सनसनीखेज खुलासा, ये बिजनेस मैन रखना चाहता था सैलेरीवाइफ के रूप में, 25 लाख माह देने की कही थी बात

Neetu Chandra,

मुंबई, नवप्रदेश। एक्ट्रेस नीतू चंद्रा अपने हाल ही के इंटरव्यू से काफी सुर्खियां बटौर रही हैं। हाल ही में उन्होने एक खुलासा किया है। जिसमें उन्होने बताया कि एक बड़ा बिजनैस मैन उन्हे सेलेरी वाइफ पर रखना चाहता था। जिसके बॉलीवुड गलियारों में हलचल तेज (Neetu Chandra) हो गई। चारों सिर्फ यही चर्चा होने लगी।

इंटरव्यू देते हुए आगे नीतू ने कहा कि “नीतू को उस शख्स ने 25 लाख रूपाए प्रति माह देने के लिए कहा। इंटरव्यू में नीतू ने अपने बॉलीवुड जर्नी पर भी कई बातें की. लेकिन, सैलरी वाइफ वाली बात ने हर तरफ हवा पकड़ ली है।

असल में नीतू चंद्रा के संदर्भ में बात करें तो सैलरी वाइफ (Neetu Chandra) का मतलब है पैसे देकर किसी को अपनी पत्नी बनने के लिए कहना या साफ शब्दों में शादी को नौकरी की तरह देखना।

आमतौर पर ऐसी कम ही चीजें देखने सुनने को मिलती हैं लेकिन बॉलीवुड (Bollywood) के गलियारों में अक्सर इस बात का जिक्र रहता है कि यह फेक शादी है या फेक रिलेशनशिप। पैसों के अलावा व्यक्ति फेम पाने के लिए भी रिलेशनशिप का दिखावा कर सकता (Neetu Chandra) है।

वहीं, आपने देखा होगा कि किसी फलाना एक्टर या एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में कोई अमीर व्यक्ति महंगे-महंगे गिफ्ट्स देकर मीडिया का अटेन्शन खींचता है और कुछ दिन बाद कानोंकान खबर नहीं लगती कि ब्रेकअप कैसे हुआ। इसे सैलरी या पैसे लेकर गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड बनना कहा जा सकता है।

नीतू की बात करें तो निजी जीवन में नीतू अपनी फिटनेस और फैशन पर बेहद ध्यान देती हैं। इसमें कोई दोराय नहीं कि नीतू बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। वे कभी योगा करती नजर आती हैं तो कभी साइकलिंग करते हुए। लेकिन, पिछले कुछ सालों से नीतू ने बॉलीवुड से दूरी बना रखी है।
 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *