Compost : कल से 4 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से खरीदेंगे गोमूत्र... |

Compost : कल से 4 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से खरीदेंगे गोमूत्र…

Compost: Will buy cow urine at Rs 4 per liter from tomorrow... see where

Compost

अम्बिकापुर/नवप्रदेश। Compost : जैविक खेती को बढ़ावा देने के मकसद से अब गौठानों में गोमूत्र खरीदने की तैयारी है। इसकी आवश्यक तैयारी के लिए गोठान प्रबंधन समितियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 20 जुलाई यानि कल से सोहागा व बटवाही गोठान से गोमूत्र की खरीदारी शुरू हो जाएगी।

राज्य सरकार के निर्देशानुसार कृषि में रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों के दुष्प्रभाव को कम करने और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए ये उपाय किए गए हैं।

कल से सोहागा व बाटवाही गोठान में होगी खरीदी

पहले चरण में अम्बिकापुर जनपद के सोहगा व लुण्ड्रा जनपद के बाटवाही गोठान में 20 जलाई से गोमूत्र खरीदी की शुरुआत होगी। व्यवस्थित खरीदी के लिए  आवश्यक तैयारी हेतु कृषि एवं पशुपालन विभाग के अधिकारिययो द्वारा गोठान प्रबंधन समितियो को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। पशुपालको से गोमूत्र खरीदने के लिए 4 रुपये प्रति लीटर की दर प्रस्तावित है।

गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोमूत्र का क्रय गोठान प्रबंधन समिति द्वारा स्वयं के बैंक खाते में उपलब्ध गोधन न्याय योजना अंतर्गत प्राप्तियां से किया जाएगा। गोमूत्र का क्रय लीटर के गुणांक में किया जायेगा जिससे राशि भुगतान में कठिनाई न हो। गोमूत्र को एक बड़े ड्रम में ढंक कर रखा जाएगा।

गोमूत्र से वृद्धि वर्धक जीवामृत (Compost) एवं कीट नियंत्रक  तैयार किया जाएगा। गोमूत्र के उत्पाद को किसानों को बेचा जाएगा। इससे एक ओर किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहन मिलेगा वही  गोठान प्रबंधन समिति की  आय में वृद्धि होगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *