नक्सलियों की तर्ज पर पूर्व नक्सली कमांडर ने तैयार की नाट्य मंडली

नक्सलियों की तर्ज पर पूर्व नक्सली कमांडर ने तैयार की नाट्य मंडली

 

  • नक्सलियों के खिलाफ पर्यावरण दिवस के दिन जागरूकता की आगाज़

सुकमा l जो नाम कभी नक्सलवाद से जुड़कर इलाके के जंगलो में दबदबा बना रहता था आज वो नाम ने आज नक्सलियों के खिलाफ जन जागरूकता अभियान की आगाज़ छेड़ दी है । जी हाँ हम बात कर रहे हैं सुकमा जिले के पूर्व नक्सली कमांडर अर्जुन की जिसने हाल ही में नक्सलवाद से तंग आकर आत्मसमर्पण किया था आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर नक्सलियों की तर्ज पर अपनी नाट्य मंडली तैयार की और सांस्कृतिक कार्यक्रम से ही जागरूकता अभियान की शुआत की ।
आपको बता दें कि सुकमा जिले के दोरनापाल में पर्यावरण दिवस की संध्या कार्यक्रम के दौरान उस वक्त लोगों की आंखे टिकी रह गई जब लोगों ने मंच लर अर्जुन को नक्सलवाद के ख़िलाफ जागरूकता का नाट्य कार्यक्रम दिया अर्जुन ने पूरा कार्यक्रम गोंडी में दिया ताकि स्थानीय भाषा मे लोगों तक जागरूकता लाई जा सके ।

2 thoughts on “नक्सलियों की तर्ज पर पूर्व नक्सली कमांडर ने तैयार की नाट्य मंडली

  1. अपनी कविता भेजना चाहती हूँ आपके तल।पर छपने के लिए
    Procedure बताइए प्लीज्

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *