बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ का जवान शहीद

बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ का जवान शहीद

naxals, encounter, crpf jawan, martyr, navpradesh,

naxals file pic

बीजापुर/नवप्रदेश। नक्सलियाें (naxals) के साथ बुधवार रात को हुई मुठभेड़ (encounter) में सीआरपीएफ (crpf) का एक जवान (jawan) शहीद (martyr) हो गया। नक्सलियों और सीआरपीएफ के बीच  यह मुठभेड़ जिले के सीमावर्ती पामेड़ थाना क्षेत्र के जारपल्ली में हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात सीआरपीएफ (crpf) की ओर से पामेड़ इलाके में नक्सल (naxal) विरोधी अभियान चलाया गया था। इस दौरान सीआरपीएफ जवानों पर नक्सलियों (naxals) ने हमला बोल दिया। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। लेकिन इस दौरान एक सीआरपीएफ जवान (jawan) शहीद (martyr) हो गया। यह जवान शहीद जवान ‘151 बटालियन’ का बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *