Naxalites Killed : एक साल में मारे गए 116 नक्सली, दंडकारण्य में सबसे ज्यादा मौत

Naxalites Killed : एक साल में मारे गए 116 नक्सली, दंडकारण्य में सबसे ज्यादा मौत

Naxalites Killed: 116 Naxalites killed in one year, highest death in Dandakaranya

Naxalites Killed

नक्सलियों के सेंट्रल मिलिटरी कमीशन ने शनिवार को जारी किया प्रेस नोट

जगदलपुर/नवप्रदेश। Naxalites Killed : पिछले एक साल के अंदर देशभर में 116 नक्सली मारे गए हैं। इनमें 4 केंद्रीय कमेटी के सदस्य समेत 34 महिला नक्सली भी शामिल हैं। इनमें कई हार्डकोर नक्सलियों ने गंभीर बीमारी की वजह से दम तोड़ा है तो कई को एनकाउंटर में पुलिस ने ढेर किया है। इन 116 में से 9 नक्सलियों का विवरण नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के पास भी नहीं है। नक्सलियों के सेंट्रल मिलिटरी कमीशन ने शनिवार को प्रेस नोट के माध्यम से यह आंकड़ा जारी किया है।

नक्सलियों (Naxalites Killed) ने कहा कि, पिछले 1 साल में उन्हें बड़ी क्षति हुई है। सबसे ज्यादा दंडकारण्य यानी बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा इलाके में संगठन के 78 सदस्य मारे गए हैं। इसके अलावा बिहार-झारखंड के 10, आंध्र-ओडिशा बॉर्डर के 12, तेलंगाना के 6, ओडिशा के 4 और एमएमसी के 7 नक्सलियों की मौत हुई है। इनमें से 10 जोनल कमेटी (जीसी), डिविजनल कमेटी मेंबर (डीवीसी) शामिल हैं। इनमें 3 सब डीवीसी, 24 एरिया कमेटी और पीपीसी मेंबर हैं। जबकि 36 पीएलजीए, 8 स्थानीय जन-संगठन और मिलिशया सदस्य समेत 22 पार्टी समर्थक थे।

नक्सलियों के इन बड़े नेताओं की मौत

नक्सलियों ने मारे (Naxalites Killed) गए बड़े नेताओं की सूची भी जारी की है। जिनमें केंद्रीय कमेटी के पूर्णेन्दु शेखर मुखर्जी, अक्कीराजू, नरेंद्र सिंह उर्फ चिंतन दा, यापा नारायण उर्फ हरिभूषण समेत बुदेश्वर और कट्टी मोहन राव भी शामिल हैं। ये सभी नक्सली कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं। अलग-अलग राज्यों में इन पर लाखों रुपए का इनाम भी घोषित था। इनमें ज्यादातर नक्सलियों ने बीमारी की वजह से दम तोड़ा हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *