Naxal Attack : मुठभेड़ में शहीद आईटीबीपी के जवान को दी गई श्रद्धांजलि

Naxal Attack : मुठभेड़ में शहीद आईटीबीपी के जवान को दी गई श्रद्धांजलि

Naxal Attack: Tribute paid to ITBP jawan martyred in encounter

Naxal Attack

नारायणपुर/नवप्रदेश। Naxal Attack:नारायणपुर के अमदई मुठभेड़ में शहीद जवान को पुलिस लाईन में सलामी दी गई। सलामी के बाद जवान के पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम राजस्थान के लिए रवाना किया गया।

जिला नारायणपुर के थाना छोटेडोंगर से आईटीबीपी 45वीं वाहिनी की पार्टी आरओपी ड्यूटी के लिए आज रवाना हुए थे। इस दौरान कैम्प अमदई घाटी में डोंगर हिल्स की ओर जाने वाले मोड़ के पास आईटीबीपी और माओवादियों के बीच में मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में आईटीबीपी का 1 जवान शिवकुमार मीणा शहीद हो गए। साथ ही 1 सहा उप निरीक्षक, घायल हो गये। घायल जवान का ईलाज नारायणपुर जिला अस्पताल में किया जा रहा है, जिनकी स्थिति खतरे से बाहर है। इलाके में लगातार सुरक्षा बल द्वारा सर्चिंग अभियान अभी भी जारी है।

आपको बता दें कि आज सुबह नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप का काफिला (Naxal Attack) ओरछा रवाना हुआ था,जिसके लिए आरओपी लगाई गई थी। काफिले के गुजरने के तुरंत बाद घात लगाए नक्सलियों ने ROP में तैनात जवानों पर फायरिंग कर दी। जिसमे ITBP का जवान शहीद हो गया। वहीँ विधायक कश्यप बाल-बाल बच गए।

मुठभेड़ (Naxal Attack) में जवान के शहीद होने के खबर से विधायक चंदन कश्यप ने गहरा दुःख व्यक्त किया और इसे नक्सलियों का कायराना हरकत बतया।

शहीद को दी गई सलामी

शहीद जवान शिवकुमार मीणा के पार्थिव शरीर को रक्षित केंद्र, नारायणपुर में सलामी दी गई। शहीद (Naxal Attack) की सलामी के दौरान नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप नगर पालिका अध्यक्ष, नारायणपुर सुनीता मांझी, आईजी बस्तर सुंदरराज पी., डीआईजी, कांकेर बालाजी राव, कलेक्टर, नारायणपुर धर्मेश साहू , पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर यू. उदय किरण, एएसपी नीरज चंद्राकर, कमांडेन्ट, 41बटालियन, आईटीबीपी पवन सिंह, डिप्टी कमांडेंट, 45बटालियन आईटीबीपी रोशन लाल शर्मा और डिप्टी कमांडेंट, 53 बटालियन आइटीबीपी पदुम सिंह बग्गा सहित जिला के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों सहित जवान उपस्थित रहे।

पुलिस लाईन में शहीद जवान को सलामी पश्चात् गृहग्राम कारोली, राजस्थान के लिए विमान से रवाना किया गया ।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *