Navjot Singh Sidhu : सुप्रीम कोर्ट ने की सिद्धू की याचिका खारिज, जानें कोर्ट ने और क्या कहा…
नई दिल्ली, नवप्रदेश। नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को बीते दिन सुप्रीम कोर्ट ने 1 साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद सिद्धू ने आज पटियाला में सरेंडर करने की बात कही थी। लेकिन समर्पण करने के लिए कोर्ट से वक्त मांगा था। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इसे ठुकरा दिया।
नवजोत सिंह सिद्धू ने सुप्रीम कोर्ट से समर्पण करने के लिए समय मांगा था जिसे सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया है। इससे पहले जस्टिस एएम खानविलकर ने सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को आवेदन दाखिल करने के लिए कहा था। हालांकि चीफ जस्टिस ने विशेष पीठ के गठन की मांग करने के लिए वकील द्वारा उल्लेख करने के आग्रह को ठुकरा दिया। इसके तहत अब नवजोत सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को आज ही समर्पण करना होगा।
बता दें कि अपने मुवक्किल के आत्मसमर्पण के लिए एक सप्ताह का समय मांगा था। सुप्रीम कोर्ट ने सिंघवी को एक उचित आवेदन पेश करने और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बेंच के समक्ष इसका उल्लेख करने के लिए कहा था।