National Film Awards 2022 : विजेताओं का ऐलान, इन फिल्मों  और एक्टर-एक्ट्रेस को मिला अवॉर्ड

National Film Awards 2022 : विजेताओं का ऐलान, इन फिल्मों  और एक्टर-एक्ट्रेस को मिला अवॉर्ड

National Film Awards 2022,

मुंबई, नवप्रदेश। नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2022 के विजेताओं का ऐलान हो चुका है। साउथ की फिल्मों और अजय देवगन की फिल्म ने इस कार्यक्रम में झंडे गाड़ दिए। जानिए किस-किस को मिला बेस्ट (National Film Awards 2022) अवॉर्ड –

फिल्ममेकर विपुल शाह इस साल 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स (National Film Awards 2022) की 10 मेंबर्स की जूरी को लीड कर रहे हैं। दो साल इस अवॉर्ड फंक्शन को दिल्ली को आयोजित किया गया है। पिछले साल कोरोना के चलते ऑनलाइन विजेताओं के नामों का ऐलान कर दिया गया था, लेकिन सेरेमनी का आयोजन नहीं किया गया था।

केटेगरी की बात करें तो नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में हिंदी, बंगाली, कन्नड़, मराठी, मणिपुरी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू, छत्तीसगढ़ी, हरियाणवी, खासी, मिसिंग, तुलु और पनिया भाषा के लिए बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया जाता है. आइए जानें किसने अपने नाम किए अवॉर्ड्स (National Film Awards 2022)।

बेस्ट एक्टर के विजेता ये रहे 

अजय देवगन और साउथ सुपरस्टार सूर्या ने बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता. अजय को यह अवॉर्ड फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर और सूर्या को अपनी फिल्म Soorarai Pottru के लिए अवॉर्ड मिला. 

बेस्ट एक्ट्रेस 

एक्ट्रेस अपर्णा बालमुरली को अपनी फिल्म Soorarai Pottru के लिए बेस्ट फेमल एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला. 

बेस्ट फीचर फिल्म 

सूर्या और अपर्णा की फिल्म Soorarai Pottru को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड भी दिया गया. इस साल यही फिल्म सबसे बड़ी विजेता बनकर उभरी है. 

बेस्ट हिंदी फिल्म 

रजिव कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म तुसलीदास जूनियर को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड दिया गया. इसे डायरेक्टर मृदुल तुलसीदास थे. मृदुल ने ही इस फिल्म को लिखा और बनाया है. वहीं इस फिल्म के एक्टर वरुण बुद्धा देव को फीचर के स्पेशल मेंशन में अपने बढ़िया काम के लिए अवॉर्ड दिया गया है. 

बेस्ट लिरिक्स 

गीतकार मनोज मुंतशिर को फिल्म ‘सायना’ के लिए बेस्ट लिरिक्स का अवॉर्ड दिया गया. 

बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होल्सम एंटरटेनमेंट 

अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर को बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होल्सम एंटरटेनमेंट का अवॉर्ड दिया गया. 

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन – नॉन फीचर 

विशाल भरद्वाज को फिल्म 1232 किलोमीटर – मरेंगे तो वहीं जाकर के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का अवॉर्ड मिला. 

बेस्ट फ्रेंडली स्टेट

बेस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का नेशनल अवॉर्ड मध्य प्रदेश को दिया गया. प्रियदर्शन, मिस्टर जीपी विजय कुमार और अमित शर्मा इस केटेगरी के जूरी मेंबर्स थे. वहीं इस केटेगरी में स्पेशल मेंशन उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश को मिला.

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *