राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति के ट्वीट से मचा हड़कंप, Sex Racket...? |

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति के ट्वीट से मचा हड़कंप, Sex Racket…?

National Commission for Women Chairperson Swati's tweet created a stir, Sex Racket...?

Justdial

Justdial की आड़ में देह व्यापार का खुलासा

रायपुर/नवप्रदेश। Justdial : जस्टडायल में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चलाने का एक खुलासा हुआ है। जिसमें स्पा सेंटर की इंक्वायरी करने पर सीधे आपके व्हाट्स एप पर कॉल गल्र्स की हॉट तस्वीरों के साथ उनके सर्विस के टैरिफ का डिस्कशन किया जाएगा।

सर्विस भी चंद घंटो से लेकर पूरी रातें रंगीन करने वाली होंगी, इतना ही नहीं बल्कि किसी भी कॉल गर्ल के कोई नखरे नहीं करने की गैरेंटी भी ये दलाल आपको देंगे। इस मामलें का खुलासा महिला आयोग की अध्यक्ष ने किया है।

दरअसल राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस के आला अफसरों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। स्वाति ने इस मामलें में Justdial पर चल रहे इस सेक्स रैकेट के लिए पर भी सवाल उठाए है। उन्होंने इसके लिए जस्ट डायल और दिल्ली पुलिस के खिलाफ एक समन भी जारी किया है।

सेक्स रेकेट के चैट किए ट्वीट

स्वाति मालीवाल ने कुछ व्हाट्सएप चैट की स्क्रीन शॉट अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर करते हुए कहा कि हमने जस्ट डायल पर कॉल कर स्पा मसाज के लिए फेक इंक्वाइरी की तो हमारे फोन पर 50 ऐसे मेसेज आ गए जिसमें 150 से ज़्यादा लड़कियों के ‘रेट’ बताए गए।
जस्ट डायल और दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को को समन जारी कर रही हूं, इस धंधे को बढ़ावा देने में Justdial का क्या रोल है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *