Nashville School : तस्वीर में दिख रहे ट्रांसजेंडर ने अंधाधुंध फायरिंग कर 6 लोगों की ले ली जान

Nashville School : तस्वीर में दिख रहे ट्रांसजेंडर ने अंधाधुंध फायरिंग कर 6 लोगों की ले ली जान

Nashville School: Transgender seen in picture kills 6 by firing indiscriminately

Nashville School

नैशविल। Nashville School : अमेरिका के नैशविले में एक स्कूल में सोमवार सुबह हुई फायरिंग में 3 छात्रों समेत 6 लोगों की मौत हो गई। सुबह 10:30 बजे हमलावर ऑड्री हेल ने राइफल और हैंडगन से द कोवेनेंअ स्कूल में फायरिंग शुरू कर दी।

फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस स्कूल में पहुंची और 15 मिनट के भीतर ऑड्री को मार गिराया। वह 2 राइफल और एक हैंडगन लेकर स्कूल पहुंची थी। पुलिस ने बताया कि 28 साल की ऑड्री इसी स्कूल की स्टूडेंट थी। वह ट्रांसजेंडर थी और सोशल मीडिया पर खुद की पहचान पुरुष बताती थी।

पुलिस के मुताबिक ट्रांसजेंडर है हमलावर

हमले की वजह के सवाल पर नैशविले पुलिस के प्रवक्ता डॉन अरोन ने कहा- ऑड्री इस बात से नाराज थी कि उसे जबरदस्ती एक क्रिश्चियन स्कूल भेज दिया गया था। तीनों मृतक बच्चे 9 साल के थे। उनमें से एक स्कूल के चर्च के पादरी चैड स्क्रग्स की बच्ची हैली स्क्रग्स थी। दो अन्य बच्चों की पहचान एवलिन डिकॉस और विलियन किन्नी के तौर पर हुई है। मरने वाले तीन सीनियर लोगों में एक सब्स्टीट्यूट टीचर सिंथिया पीक (61), स्कूल कस्टोडियल माइक हिल (61) और कोवेनेंट हेड कैथरीन कूंस (60) शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि ऑड्री हेल ट्रांसजेंडर थी। वह महिला के तौर पर पैदा हुई, लेकिन उसके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक वह खुद को पुरूष के तौर पर आइडेंटिफाई करती थी और पुरूष की तरह रह रही थी। हालांकि, पुलिस ने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। यह भी बताया जा रहा है कि वह उसी स्कूल की पूर्व स्टूडेंट थी।

पुलिस को उसके पास स्कूल के मैप मिले और यह भी पता चला कि वह कई दिनों से स्कूल का सर्वे कर रही थी। पुलिस ने बताया कि उसके पास मिले कुछ पेपर्स में एक और लोकेशन का जिक्र मिला था। लेकिन वहां बहुत ज्यादा सिक्योरिटी होने के कारण हमलावर ने वहां अटैक नहीं करने का फैसला लिया। पुलिस ने बताया कि ऑड्री हेल के इसी स्कूल से पढ़ने की बात सामने आ रही है। उसके पास से दो दस्तावेज (Nashville School) मिले हैं, उनके मुताबिक, उसे जबरदस्ती इस क्रिश्चियन स्कूल में पढ़ने भेजा गया था। इस बात को लेकर वह गुस्से में थी। इस गुस्से में उसने स्कूल में फायरिंग की।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *