Naresh Babu : महेश बाबू के भाई की चौथी शादी पड़ी मुसीबत में, होटल में एक्ट्रेस के साथ पत्नी ने पकड़ा तो कर दी चप्पलों की बरसात

Naresh Babu : महेश बाबू के भाई की चौथी शादी पड़ी मुसीबत में, होटल में एक्ट्रेस के साथ पत्नी ने पकड़ा तो कर दी चप्पलों की बरसात

Naresh Babu,

मुंबई, नवप्रदेश। साउथ इंडस्ट्री के सुपर महेश बाबू के भाई नरेश बाबू की चौथी शादी में बहुत बड़ा अड़ंगा लगने वाला है। नरेश चौथी शादी कन्नड़ पवित्रा संग चौथी शादी (Naresh Babu) करने वाले हैं। नरेश होटल में पवित्रा के साथ (Naresh Babu) थे। जैसे ही इसका पता उनकी तीसरी पत्नी राम्या को लगा उन्होने वे होटल में पहुंच गईं और हंगामा कर दिया। उन्होने नरेस के उपर चप्पल तक फेंक (Naresh Babu) दी।

एक वीडियो सामने आया है जिसमें नरेश को राम्या ने मैसूर के एक होटल में पवित्रा के साथ रंगे हाथों पकड़ा है. नरेश पर उनकी एक्स वाइफ राम्या ने हमला करने की कोशिश की है. ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में नरेश-पवित्रा होटल रूम से पुलिस प्रोटेक्शन के बीच बाहर आते दिख रहे हैं. जबकि राम्या उनपर अपनी चप्पल फेंकने की कोशिश और गालियां देती नजर (Naresh Babu) आईं.

इसके बाद नरेश ने लिफ्ट में जाते हुए राम्या को धोखेबाज और फ्रॉड महिला बताया. दावा किया कि राकेश शेट्टी नाम के शख्स से राम्या का अफेयर चल रहा है. वे दोनों मिलकर उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं. 

वहीं राम्या ने एक इंटरव्यू में कहा- वे दावा करते हैं कि बेस्ट फ्रेंड हैं लेकिन रात भर एक रूम में साथ रहे. मुझे अपने बेटे के भविष्य की चिंता सता रही है. मैं हिंदू परिवार से हूं, मुझे अपने पति से अलग होना पसंद नहीं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवित्रा लोकेश ने मैसूर पुलिस को अप्रोच किया है और राम्या के खिलाफ स्टॉक करने और साइबर हैरेसमेंट की शिकायत की है. चर्चा है नरेश और पवित्रा लिव इन में रह रहे हैं. ये बात अलग है नरेश और पवित्रा ने कभी अपने रिलेशन को कंफर्म नहीं किया. मगर वे साथ में कई जगहों पर देखे जाते हैं. पवित्रा साल 2007 में अपने पति सुचेंद्र प्रसाद से अलग हुई थीं. दोनों ने अभी तक तलाक नहीं लिया है. पवित्रा को आखिरी बार महेश बाबू की फिल्म Sarkaru Vaari Paata में देखा गया था. मूवी में वे महेश बाबू की मां बनी थीं.

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *