Name Of Old Parliament House Changed : पुराने संसद भवन का नाम ‘संविधान सदन’ होगा, अधिसूचना जारी

Name Of Old Parliament House Changed : पुराने संसद भवन का नाम ‘संविधान सदन’ होगा, अधिसूचना जारी

Name Of Old Parliament House Changed :

Name Of Old Parliament House Changed :

नवप्रदेश डेस्क। Name Of Old Parliament House Changed : भारतीय संसद की कार्यवाही मंगलवार से नए संसद भवन में शुरू हो गई है। इसके साथ ही अब पुराने संसद भवन का नामकरण भी कर दिया गया है। अब से पुराने ऐतिहासिक संसद भवन को ‘संविधान सदन’ के नए नाम से जाना जायेगा।

लोकसभा सचिवालय ने पुराने संसद भवन को ‘संविधान सदन’ का नया नाम देने को लेकर अधिसूचना जारी करते हुए कहा, “लोकसभा अध्यक्ष, भूखंड संख्या 116, नई दिल्ली में स्थित भवन, जिसे पहले संसद भवन कहा जाता था। जिसके उत्तर-पश्चिम में लोकसभा मार्ग और दक्षिण-पश्चिम में राज्यसभा मार्ग है, को आज से ‘संविधान सदन’ के रूप में अधिसूचित करते हैं।”

विदित हो कि मंगलवार को दिन में सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से पुराने संसद भवन की गरिमा और महत्व को बरकरार रखने का अनुरोध करते हुए यह नाम रखने का सुझाव दिया था।

नए संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही के पहले दिन सदन का संचालन करते समय लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने सदन को सूचित किया कि पुराने संसद भवन को अब ‘संविधान सदन’ के रूप में जाना जाएगा और बाद में लोकसभा सचिवालय ने महासचिव उत्पल कुमार सिंह के हस्ताक्षर से नए नाम को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *