Murder: घरेलू विवाद के कारणों से एक ही परिवार के दो सदस्यों की निर्मम हत्या, आरोपी फरार

Murder: घरेलू विवाद के कारणों से एक ही परिवार के दो सदस्यों की निर्मम हत्या, आरोपी फरार

Murder, Ruthless murder of two members of same family due to domestic dispute, accused absconding,

Murder dhamtri

-Murder: मगरलोड थाना क्षेत्र की घटना

धमतरी। Murder: छत्तीसगढ़ के धमतरी से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है। सरफिरे बेटे ने पिता और दादी की नृशंस हत्या कर दी। घटना देर रात की बताई जा रही है। वारदात के बाद युवक फरार बताया जा रहा है। घटना धमतरी के मगऱलोड थाना अंतर्गत करेली बड़ी चौकी के ग्राम चाँदना की है है। गांव में दोहरे हत्याकांड से सनसनी मच गयी है।

बताया जा रहा है कि ग्राम चांदना (Murder) के महावीर चौक मे बीती रात युवक ने अपने ही दादी और पिता को मौत को घाट उतार दिया। हैवान बने बेटे ने पहले पिता की डंडे से पीटकर हत्या की और फिर बीच बचाव करने आई दादी को भी मौत की नींद सुला दिया।

युवक ने दादी और पिता के सर पर डंडे से बेरहमी से वार किया, जिसकी वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक (Murder) का नाम पन्ना लाल वर्मा उम्र 52 साल और मृत्तिका त्रिवेणी बाई उम्र 80 साल बताया जा रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक घटना स्थल से फरार बताया जा रहा है ।आरोपी महेश वर्मा की पुलिस तलाश कर रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *