Murder Case:बिलासपुर की युवती की हत्या से पूरे प्रदेश में रोष, दुर्ग में भी साहू समाज ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

Murder Case:बिलासपुर की युवती की हत्या से पूरे प्रदेश में रोष, दुर्ग में भी साहू समाज ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

Murder Case: Fury in the entire state due to the murder of a girl from Bilaspur, even in Durg, Sahu Samaj submitted a memorandum to the SP

Murder Case

दुर्ग/नवप्रदेश। Murder Case:बिलासपुर में दो दिन पहले हुई बच्ची की निर्मम हत्या के मामले में अभी तक पुलिस अपराधी तक नहीं पहुंच पाई है। जिससे लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है और अब लोगों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

बिलासपुर की घटना (Murder Case) की आग अब धीरे-धीरे पूरे राज्य में फैल रही है। अब साहू समाज भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए आगे आई है। इसी कड़ी में साहू समाज युवा प्रकोष्ठ द्वारा दुर्ग जिला संभाग एवं राज्य के युवक द्वारा आज बिलासपुर के साहू परिवार की बालिका की हत्या के मामले में दुर्ग के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा।

युवकों ने आवेदन के माध्यम से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधीक्षक ने पूरे समाज के लोगों को आरोपियों (Murder Case) के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया।

ज्ञापन देने वालों में संभाग कार्य अध्यक्ष जितेंद्र साहू, एव राकेश हिरवानी, संभाग संरक्षक प्रेम किशन साहू एव सूरज साहू, दुर्ग युवा प्रकोष्ठ संयोजक जितेंद्र साहू, महासचिव एव प्रवक्ता नितेश साहू , प्रदेश उपाध्यक्ष भोला साहू, संभाग उपाध्यक्ष लीकेस साहू , खिलवान साहू, विक्रमादित्य साहू , संगठन सचिव नीलेश साहू सुरेंद्र साहू, क्रितेश साहू, चंद्रकांत साहू, सचिव नेतराम साहू, अजीत साहू, समीर साहू, मुकेश साहू, डलेश्वर साहू, धनंजय साहू युवा प्रकोष्ठ दुर्ग शहर तहसील संयोजक, गुलशन साहू सचिव दुर्ग शहर, नवीन साहू,संगठन सचिव दुर्ग शहर, रामकुमार साहू, ओम प्रकाश साहू, किशन साहू संगठन सचिव दुर्ग , दीपक साहू ,टिकेंद्र साहू, गिरवर साहू, राजेश साहू, देवा साहू,दुर्गेश साहू, मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *