Murder : दुर्ग में पुरानी रंजिश के चलते युवक को पीट-पीटकर मार डाला, 3 गिरफ्तार, 2 फरार
दुर्ग, नवप्रदेश। दुर्ग में बीती रात 5 लोगों ने मिलकर एक युवक की इस कदर पिटाई कर दी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जब पिटाई के बाद युवक की मौत (Murder) हो गई तो शव को बोरे में भरकर सुपेला अस्पताल के पास फेंक कर भाग निकले।
पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जिसमें से 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और 2 अभी भी फरार (Murder) है।
मामला दुर्ग के साईं नगर का है। जहां रंजीत सिंह (20) देर रात 12 बजे अपने दो दोस्तों के साथ साईं नगर में मंदिर के पास बैठा (Murder) था। इसी दौरान 5 लोग गाड़ी से वहां पहुंचे और उनके ऊपर हमला कर दिया।
इसके बाद आरोपियों ने रंजीत को पकड़ लिया। उसे बेस बॉल बैट और चाकू से इतना मारा की रंजीत की मौत हो गई। इसके बाद रंजीत के शव को गाड़ी में डाला और लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला के सामने फेंक कर फरार हो गए।
जांच के दौरान 19 जून की रात 2.30 बजे तक आरोपियों की लोकेशन राजनांदगांव आई। इसके बाद से सभी के मोबाइल बंद हैं।