Municipal Corporation : मुख्यालय को घेरने मच्छरदानी लेकर पहुंचे BJYM नेता

Municipal Corporation : मुख्यालय को घेरने मच्छरदानी लेकर पहुंचे BJYM नेता

Municipal Corporation: BJYM leaders arrived with mosquito nets to surround the headquarters

Municipal Corporation

रायपुर/नवप्रदेश। Municipal Corporation : गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रायपुर नगर निगम मुख्यालय का घेराव कर दिया। शहर में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप से युवा मोर्चा के नेताओं ने यह विरोध प्रदर्शन किया। तात्यापारा इलाके से होते हुए प्रदर्शनकारियों की रैली निगम मुख्यालय तक पहुंची।

तात्यापारा चौक पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के लिए रोकने के लिए बैरिकेट लगा रखा था। भाजयुमो के नेता वहां पहुंचे तो पुलिस ने रोकना चाहा, मगर बैरिकेड तोड़ते हुए नेता निगम मुख्यालय (Municipal Corporation) के गेट तक पहुंच गए। इस दौरान पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की जबर्दस्त झूमाझपटी भी हुई।

धक्का-मुक्की के बीच भाजयुमो नेता महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ नारे लगाते रहे। जब पुलिस ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं को निगम के अंदर घुसने नहीं दिया तो गेट के बाहर ही बैठकर धरना देना शुरू कर दिया। करीब 1 घंटे की भारी गहमागहमी के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता निगम के अफसरों को ज्ञापन सौंप कर लौट गए।

Municipal Corporation: BJYM leaders arrived with mosquito nets to surround the headquarters

भारतीय जनता युवा मोर्चा नेता गोविंदा गुप्ता (Municipal Corporation) ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि शहर के महापौर एजाज ढेबर चौराहों पर लाइट लगवाने के काम में व्यस्त हैं। उन्हें लग रहा है कि ऐसा करने से स्वच्छता आएगी मगर शहर में मच्छर, साफ -सफाई, ड्रेनेज सिस्टम की ओर ध्यान दिया जाना जरूरी है। वक्त रहते ध्यान नहीं दिया गया तो हम आगे और भी उग्र तरीके से विरोध करेंगे।

मेयर ने सभी जोन कमिश्नरों को दिए निर्देश

हाल ही में नगर निगम में हुई सामान्य सभा के दौरान कांग्रेस के विधायक सत्यनारायण शर्मा ने भी बढ़ते मच्छरों की बात कही थी। अब महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर शहर के सभी 10 जोन के अफसरों को निर्देश दिया है। शहर के सभी 70 वार्ड में मच्छरों की रोक के लिए एंटी लार्वा, फॉगिंग और जरूरी दवाओं का छिड़काव करने को कहा है। उसके बाद फॉगिंग छिड़काव का लगातार किया जा रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *