BIG BREAKING : मुंबई में 1000 करोड़ की ड्रग्स जब्त, ऐसे छिपाकर लाए कि...

BIG BREAKING : मुंबई में 1000 करोड़ की ड्रग्स जब्त, ऐसे छिपाकर लाए कि…

mumbai, worth 1000 crore, drugs, seize, navpradesh,

mumbai drugs

मुंबई/नवप्रदेश। मुंबई (mumbai) के नावा शेवा पोर्ट पर करीब 1000 करोड़ रुपए (worth 1000 crore) की ड्रग्स (drugs) बरामद (seize) की गई है।

राजस्व खूफिया संचालनालय (dri) तथा कस्टम विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर इस 1000 करोड़ रुपए (worth 1000 crore) की ड्रग्स (drugs) को बरामद किया है। खास बात यह हेरोइन (heroin) को प्लास्टिक के पाइप में छिपाकर लाया गया था। इस हेरोइन (heroin) को ईरान व अफगानिस्तान से मुंबई (mumbai) लाया गया था।

माफिया ने ड्रग्स को प्लास्टिक के पाइपों में छिपाकर लाया था। इन प्लास्टिक के पाइप को हरे बांस के रंग में इस तरह रंगा गया था कि ये प्लास्टिक के पाइप कम और बांस ज्यादा लग रहे थे।

माफिया इन्हें आयुर्वेदिक दवा बनाने के लिए लाने का बहाना बना रहे थे। इस मामले में अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है। इनमें एक दिल्ली से है जिसे मुंबई लाया जाएगा।


JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *