Mukhyamantri Jandarshan : मुख्यमंत्री निवास में आज जनदर्शन, दोपहर 12 बजे से होगा आयोजन

Mukhyamantri Jandarshan

Mukhyamantri Jandarshan

मुख्यमंत्री निवास कार्यालय रायपुर में 8 जनवरी, गुरुवार को दोपहर 12 बजे से जनदर्शन (Mukhyamantri Jandarshan) का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाले नागरिकों से सीधे संवाद करेंगे और उनकी व्यक्तिगत व सामूहिक समस्याओं को सुनेंगे। जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को अपनी बात सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का अवसर मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने जनदर्शन (Mukhyamantri Jandarshan) के आयोजन को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्राप्त होने वाले प्रत्येक आवेदन का त्वरित, पारदर्शी और संवेदनशीलता के साथ निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा है कि जनदर्शन केवल शिकायत सुनने का मंच नहीं, बल्कि समाधान तक पहुंचाने की प्रक्रिया है, इसलिए किसी भी आवेदन को लंबित न रखा जाए।

मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होने वाले इस जनदर्शन में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे, ताकि मौके पर ही समस्याओं की प्रकृति के अनुसार आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की जा सके। प्रशासन का प्रयास रहेगा कि अधिकतम मामलों का समाधान जनदर्शन के दौरान ही सुनिश्चित हो और शेष प्रकरणों का समयबद्ध निराकरण किया जाए।

प्रदेश सरकार की मंशा है कि जनदर्शन के माध्यम से शासन और जनता के बीच संवाद को मजबूत किया जाए तथा प्रशासनिक तंत्र को अधिक संवेदनशील और जवाबदेह बनाया जाए। जनदर्शन में आने वाले नागरिकों से आवश्यक दस्तावेज साथ लाने की अपील भी की गई है, ताकि उनकी समस्याओं का प्रभावी समाधान संभव हो सके।

You may have missed