Mrunal Thakur Comment On Bipasha Basu : मृणाल ठाकुर के पुराने कमेंट पर छिड़ा विवाद, हिना खान बोलीं – “ग़लती तो सब से होती है”

Mrunal Thakur Comment On Bipasha Basu
Mrunal Thakur Comment On Bipasha Basu : फिल्म इंडस्ट्री में पुराने वीडियोज़ और बयान अक्सर नई चर्चाओं को जन्म दे देते हैं। हाल ही में ऐसा ही हुआ जब एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का सालों पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में मृणाल ने बिपाशा बसु को “मर्दाना” कहकर उनकी फिटनेस पर मज़ाक उड़ाया था। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
यह वीडियो उस समय का है जब मृणाल टीवी शो कुमकुम भाग्य में काम कर रही थीं। बातचीत के दौरान उन्होंने अपने को-स्टार अर्जित तनेजा से कहा – “अगर आपको फिट लड़कियां पसंद हैं, तो बिपाशा से शादी कर लो।” इसके बाद मृणाल ने खुद को बिपाशा से बेहतर बताते हुए हल्का मजाक(Mrunal Thakur Comment On Bipasha Basu) किया। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे बॉडी शेमिंग माना और मृणाल को घेरना शुरू कर दिया।
मृणाल ठाकुर की सफाई
लगातार ट्रोलिंग के बाद मृणाल ने पोस्ट शेयर कर माफी मांगी। उन्होंने लिखा – “उस वक्त मेरी उम्र सिर्फ 19 साल थी। किशोरावस्था में कही गई बातों की गंभीरता का एहसास(Mrunal Thakur Comment On Bipasha Basu) मुझे अब है। मज़ाक में कही गई चीज़ें भी किसी को चोट पहुंचा सकती हैं, और इसके लिए मैं सचमुच शर्मिंदा हूं।”
हिना खान का समर्थन
इस पूरे मामले पर एक्ट्रेस हिना खान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मृणाल को उनकी उम्र और अनुभव को देखते हुए समझा जाना चाहिए। हिना ने लिखा – “हमें अनुभवों से समझ आती है। जब हम यंग होते हैं, तब शब्दों की अहमियत का अंदाज़ा नहीं होता। मृणाल(Mrunal Thakur Comment On Bipasha Basu) ने अपनी गलती स्वीकार की है और यही सबसे बड़ी बात है। बिपाशा एक आइकन हैं और मृणाल भी अपने सफर में शानदार काम कर रही हैं।”