MP Municipal Corporation : बीजेपी ने घोषित किया 7 नगर निगमों के सभापति के नाम, देखें लिस्ट
भोपाल/नवप्रदेश। MP Municipal Corporation : आज भोपाल, इंदौर, छिंदवाड़ा, खंडवा, सतना, बुरहानपुर, कटनी के लिए नगर निगम सभापति चुन लिया गया है। भाजपा की ओर से मुन्नालाल यादव को अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है। नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों का प्रथम सम्मेलन सोमवार को होना है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने नगर निगम इंदौर, सभापित पद के लिए मुन्नालाल यादव को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। वार्ड 27 से जीते मुन्नालाल यादव अलग-अलग वार्डों से पांच बार पार्षद रह चुके हैं। वे दो बार एमआईसी सदस्य बन चुके हैं। BJP के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने नगर निगम सतना, सभापित पद के लिए राजेश चतुर्वेदी को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।
वहीँ नगर निगम बुरहानपुर, सभापित पद के लिए धनराज महाजन को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। नगर निगम कटनी, सभापित पद के लिए मनीष पाठक को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। नगर निगम भोपाल, सभापित पद के लिए किशन सूर्यवंशी को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। नगर निगम छिंदवाड़ा, सभापित पद के लिए विजय पांडे को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। नगर निगम खंडवा, सभापित पद के लिए अनिल विश्वकर्मा को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।
उधर रविवार को कांग्रेस के संगठन प्रभारी ने पत्र जारी कर कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष के रूप में चिंटू चौकसे को नियुक्त किया गया है। विनीतिका प्रदीप यादव को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। फौजिया शेख अलीम मुख्य सचेतक रहेंगी।
कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा मध्य प्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 18 के प्रावधान अंतर्गत नगर पालिक निगम इंदौर के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों का प्रथम सम्मेलन आहूत करने की सूचना जारी की गई है।
जिसके अनुसार निर्वाचित महापौर एवं पार्षदों (MP Municipal Corporation) का प्रथम सम्मेलन 8 अगस्त को प्रातः 11 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में मध्य प्रदेश नगर पालिक निगम अध्यक्ष (स्पीकर का निर्वाचन) नियम, 1998 के अनुसार अध्यक्ष का निर्वाचन किया जाएगा तथा अधिनियम की धारा 403(4) के प्रावधान अनुसार अपील समिति के सदस्यों का निर्वाचन भी किया जाएगा।