MP Jyotsna Mahant : कोरबा रेलवे स्टेशन पर सांसद तिरंगे के अपमान पर भड़कीं

MP Jyotsna Mahant : कोरबा रेलवे स्टेशन पर सांसद तिरंगे के अपमान पर भड़कीं

MP Jyotsna Mahant: At Korba railway station, the MP got angry at the insult of the tricolor

MP Jyotsna Mahant

कोरबा/नवप्रदेश। MP Jyotsna Mahant : सांसद ज्योत्सना महंत ने कोरबा रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान तिरंगे का अपमान होते देख वह अधिकारियों पर भड़क गईं। कुछ दिनों पहले ही कोरबा से बीकानेर के लिए सीधी एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाने के संदर्भ में रेल मंत्री और अधिकारियों से पत्राचार करने के बाद स्थानीय सांसद ज्योत्सना महंत ने स्टेशन का जायजा लिया। स्टेशन के बाहर लगे भारत का गौरव तिरंगे का भी अपमान किया जा रहा है। इस पर महंत ने कोरबा रेलवे स्टेशन के अधिकारियों के रवैये पर नाराजगी जताई।

सेकंड एंट्री बंद करने पर हुई नाराज

सांसद ज्योत्सना महंत ने स्टेशन का भ्रमण (MP Jyotsna Mahant) करने के साथ ही यहां की सुविधाओं और समस्याओं को जानने का प्रयास किया गया। सांसद ने इस बात पर हैरानी जताई कि गेवरा रोड स्टेशन से यात्री गाड़ियों को आखिर क्यों बंद किया गया है। उन्होंने कहा, अधिकारियों की मंशा स्टेशन को ही बंद करने की है। उन्होंने इस पर जोर देते हुए कहा कि यह कोशिश सफल नहीं होने दी जाएगी और हम लोगों को रेल सुविधा दिलवाने के लिए जरूरी प्रयत्न करेंगे। कोरबा से चलने वाली गाड़ियों की समय सारणी बेहतर करने और लोगों को राहत देने की बात सांसद ने कही।

उनकी नाराजगी इस बात को लेकर थी कि यात्री ट्रेनों को रोक कर माल गाड़ियों को आगे भेजे जाने में अधिकारी ज्यादा रुचि ले रहे हैं। रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए बनाई गई सेकंड एंट्री को बंद करने के बारे में सांसद ने पूछताछ की। अधिकारी के द्वारा जानकारी दिए जाने पर सांसद ने कहा कि व्यवस्था को ठीक करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान सांसद के प्रतिनिधि हरीश परसाई के अलावा कार्यकर्ता और नागरिक यहां पर मौजूद रहे।

रेलवे का सिर्फ राजस्व वसूली पर ध्यान

सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि कोरबा जिले (MP Jyotsna Mahant) से कुला परिवहन कर रेलवे राजस्व वसूल रही है लेकिन यहां की जनता को सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं दे रही है। ट्रेन के लेट लतीफ और कैंसिल से परेशान है। गेवरा स्टेशन में गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसका वह विरोध करेंगे। साथ ही निरीक्षण के बाद बोलीं, स्टेशन की टिकट मशीन खराब है, लिफ्ट का बटन खराब है, साफ सफाई नहीं है, ऐसे में औपचारिकता बस ही स्टेशन चल रहा है। यहां तक स्टेशन के बाहर लगे भारत का गौरव तिरंगे का भी अपमान किया जा रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *