Movie On Atik Ahmed : अतीक अहमद पर बनेगी फिल्म, ये हीरो है इस किरदार के लिए परफेक्ट...

Movie On Atik Ahmed : अतीक अहमद पर बनेगी फिल्म, ये हीरो है इस किरदार के लिए परफेक्ट…

मुंबई, 26 अप्रैल। फिल्में और वेब सीरीज यूपी क्राइम पर कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही हैं लेकिन अब दर्शकों को अतीक अहमद और उसके शूटर गुड्डू मुस्लिम की फिल्म या वेब सीरीज का इंतजार है।

अब तक वेब सीरीज ‘रंगबाज’ में 90 के दशक के उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के कुख्यात गैंगस्टर और मोस्ट वांटेड क्रिमिनल श्री प्रकाश शुक्ला का भौकाल और वेब सीरीज ‘बीहड़ का बागी’ में उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के डाकू शिवकुमार पटेल उर्फ ददुआ की कहानी दिख चुकी (Movie On Atik Ahmed) है। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही बड़े पर्दे या ओटीटी पर Atiq Ahmad और Guddu Muslim के जुर्म की दास्तां भी दिख सकती है।

Gangs of Wasseypur के ‘रामाधीर सिंह’ तो आपको याद ही होंगे, साल 2012 में फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में रामाधीर सिंह का किरदार निभाने वाले तिग्मांशु धूलिया एक्टर होने के साथ-साथ डायरेक्टर भी हैं और अपनी कई फिल्मों में उत्तर प्रदेश के गुंडों और डकैतों की कहानी दिखा चुके हैं,

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जन्मे सौरभ शुक्ला भी अतीक अहमद का किरदार बखूबी निभा सकते हैं। एक्टर के साथ-साथ स्क्रीन राइटर और डायरेक्टर सौरभ शुक्ला ने फिल्म ‘सत्या’ में कल्लू मामा का किरदार निभाया था, जहां से उन्हें बड़े पर्दे पर पहचान मिली।

इसके बाद कई फिल्मों में सौरभ शुक्ला दबंग और गुंडे जैसे किरदार निभा चुके (Movie On Atik Ahmed) हैं। गोरखपुर में उनका घर है तो ऐसे में वह गोरखपुर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में फैली दबंगई को पर्दे पर अच्छे से उतार पाएंगे। तिग्मांशु धूलिया के बाद सौरभ शुक्ला ही हैं जो अतीक के किरदार के लिए बेस्ट हो सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जन्मे फैसल मलिक ने फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में पुलिस ऑफिसर गोपाल सिंह का किरदार निभाया था। इसके साथ ही फैसल मलिक अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘पंचायत’ में भी उप प्रधान प्रह्लाद पांडे का किरदार निभा चुके हैं।

प्रयागराज से ताल्लुक रखने वाले फैसल मलिक Atiq Ahmad के शूटर Guddu Muslim के किरदार के लिए परफेक्ट हो सकते हैं, उनका लुक भी गुड्डू मुस्लिम से मिलता है। चूंकि उन्होंने प्रयागराज में उस दौर को देखा होगा जब वहां दंबगों का दबदबा था इसलिए वह गुड्डू मुस्लिम के किरदार में जान फूंक सकते हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *