Most Wanted Deepak Nepali Arrest : सौरभ चंद्राकर दुबई में नजरबंद, महादेव बुक का बड़ा प्लेयर दीपक नेपाली अरेस्ट

Most Wanted Deepak Nepali Arrest : सौरभ चंद्राकर दुबई में नजरबंद, महादेव बुक का बड़ा प्लेयर दीपक नेपाली अरेस्ट

Most Wanted Deepak Nepali Arrest :

Most Wanted Deepak Nepali Arrest :

NSA, लूट, अपहरण समेत 13 FIR आरोपी दीपक नेपाली पर, दुर्ग SSP रामगोपाल गर्ग ने जारी किया वीडियो

रायपुर/दुर्ग/नवप्रदेश। Most Wanted Deepak Nepali Arrest : महादेव सट्टा ऐप का मास्टर माइंड दीपक नेपाली को दुर्ग पुलिस ने अरेस्ट किया है। दुर्ग पुलिस ने आरोपी दीपक नेपाली को उसके घर से देर रात गिरफ्तार किया है। सौरभ चंद्राकर दुबई में नजरबंद, छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप का मास्टर माइंड दीपक नेपाली को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दीपक लूट, अपहरण मामले में भी पिछले एक साल से फरार था। आरोपी पर NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) भी लगाया गया था। वहीं सौरभ चंद्राकर सहित दो प्रमोटर्स को दुबई में नजर बंद किया गया है।

दीपक नेपाली सीधे दुबई में बैठे सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के संपर्क में था। ये उनके दम पर देश के अलग-अलग राज्यों में कई पैनल संचालित करता था। इस काम में उसने अपने भाई लोकेश नेपाली और अन्य करीबियों को भी लगा रखा था।

दुर्ग पुलिस और क्राइम ब्रांच को दीपक को कई महीने से तलाश रही थी। पुलिस ने उसके कई ठिकानों और घर पर छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली थी। सूचना मिली कि वो वैशाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने घर पर देखा गया। दुर्ग एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने क्राइम ब्रांच की टीम को एक्टिव किया। टीम ने बिना देरी किए उसे गिरफ्तार कर लिया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *