Most dirty Raipur Telibandha ward : कांग्रेस पार्षद के वार्ड में बजबजाती नाली, सुअरों का आतंक

Most dirty Raipur Telibandha ward : कांग्रेस पार्षद के वार्ड में बजबजाती नाली, सुअरों का आतंक

Most dirty Raipur Telibandha ward :

Most dirty Raipur Telibandha ward :

0 कांग्रेस पार्षद वार्ड में भाजपा पार्षद दल का पोलखोल अभियान

रायपुर/नवप्रदेश। Most dirty Raipur Telibandha ward : भाजपा पार्षद दल का पोलखोल अभियान के आज चौथे दिन तेलीबांधा वार्ड के शाम के लगने वाले बाजार चौक से जनता होटल, यादव पारा, साहू पारा, मौली माता चौक तक पैदल मार्च किया। नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, उपनेता मनोज वर्मा के नेतृत्व में भाजपा पार्षद दल ने पदयात्रा निकाली। तेलीबांधा वार्ड के नागरिकों ने बताया कि वे सुअर के आतंक से परेशान हैं, जगह जगह नालियां गन्दगी से बजबजा रही हैं

वार्ड के लोगों ने बीजेपी पार्षद दलों को बताया कि रामकी कम्पनी के द्वारा घर घर से कचरा भी नही उठाया जाता। नतीजा खाली प्लॉटों और नुक्कड़ों में कचरे का अंबार है। नगर निगम में कांग्रेस के महापौर की परिषद में सफाई व्यवस्था औऱ घर घर से कचरा एकत्रित करने की पोल आज तेलीबांधा क्षेत्र के अभियान में खुल गई। बीजेपी पार्षदों ने कहा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और राजधानी में कांग्रेसी महापौर का निज़ाम है। ऐसे में कैसे स्वच्छता रैंकिंग में राजधानी रायपुर का भगवान ही मालिक है।

वार्ड में अनेक जगह नालियाँ टूटी मिली , नाली और सड़क के बीच ना तो कांक्रीटीकरण किया गया है और ना ही पेवर्स लगाया गया है जिसके कारण उबड़ खाबड है जिसमें नागरिकों का पैदल चलना भी मुश्किल है । ऐसे ही वार्ड के अन्य क्षेत्रों में बारिश में जलभराव की शिकायत भी नागरिकों के द्वारा की गई कुल मिलाकर भाजपा पार्षद दल शहर के जिन भी वार्ड क्षेत्रों में जा रहा है वहाँ शहर की प्रगति तो नही बल्कि दुर्गति जरूर दिखाई दे रही है शहर की यही दुर्गति महापौर के प्रगति यात्रा की पोलखोल रही है।

भाजपा के पोलखोल अभियान में आज नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, उपनेता मनोज वर्मा, प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे, सीमा साहू, सुशीला धीवर, विश्वदिनी पाण्डे, कमलेश्वरी वर्मा, टेशू साहू , सरिता दुबे, सुमन प्रजापति, रोहित साहू, अमर बंसल, भोला साहू, रजयन्त ध्रुव, रवि ध्रुव, गोपेश साहू के साथ भाजपा महिला मोर्चा एवम मण्डल के पदाधिकारी भी शामिल थे ।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *