Moosewala Murder Case : संदेहियों के खिलाफ पुलिस पूरे एक्शन में, उत्तराखंड से 6 लोगों को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी

Moosewala Murder Case : संदेहियों के खिलाफ पुलिस पूरे एक्शन में, उत्तराखंड से 6 लोगों को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी

Moosewala Murder Case,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Moosewala Murder Case) पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पूरे एक्शन में है। पुलिस लगातार इस केस में छानबीन कर रही है। पुलिस ने हत्या के बाद कई जगह दबिश देकर लोगों को हिरासत में लिया है।

अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उत्तराखंड से 6 लोगों को हिरासत (Moosewala Murder Case) में लिया है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि इनमें से एक सदस्य लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य है। जिसके बाद से पुलिस ने इनको हिरासत में लेकर उत्तराखंड से पंजाब ले आई है और पंजाब में इन 6 संदेहियों से पूछताछ की जाएगी।

इस मामले में हत्या (Moosewala Murder Case) के बाद से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने लॉरेंस बिश्नोई, काला जठेड़ी और काला राणा से पूछताछ की है। इसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम पंजाब रवाना हुई

जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम को मूसेवाला की हत्या के बाद से ही पंजाब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। सोमवार को देहरादून के नया गांव चौकी के पास पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड एसटीएफ की मदद से छह लोगों को पकड़ा। पंजाब पुलिस को शक है कि इनमें से एक मूसेवाला की हत्या में शामिल था।

सिद्धू मूसेवाला का पोस्टमार्टम थोड़ी देर में मानसा के सिविल अस्पताल में किया जाएगा। पोस्टमार्टम कराने के लिए मूसेवाला के परिजन राजी हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं। इससे पहले मूसेवाला के परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था।

You may have missed