Weather Alert : मॉनसून की दस्तक, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हो सकती है भारी वर्षा

Weather Alert : मॉनसून की दस्तक, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हो सकती है भारी वर्षा

Monsoon in India, kerala, Southwest monsoon, Changing sides, Chhattisgarh,

Monsoon in India

नई दिल्ली। भारत में मॉनसून (Monsoon in India) केरल (kerala) से टकराए जाने के बाद दक्षिण-पश्चिम मॉनसून (Southwest monsoon) ने करवट बदलते (Changing sides) ही महाराष्ट्र, कर्नाटक होते हुए छत्तीसगढ़, (Chhattisgarh) बिहार (bihar) और झारखंड (Jharkhand) में दस्तक देना शुरू कर दिया है।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पिछले 14 दिन में पूरे देश में सामान्य से 31 प्रतिशत वर्षा होने की संभावना वक्त की है। उत्तर भारत के जिन राज्यों से मॉनसून अभी दूर है, वहां उमस बनी हुई है। IMD का अनुमान है कि इस साल मॉनसून सामान्य रहेगा, जिससे किसानों को खासी राहत मिलेगी।

कर्नाटक में बारिश कराने को तैयार मॉनसून

मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार तक दक्षिण पश्चिम मॉनसून पूरे कर्नाटक में पहुंच गया है। इसकी वजह से कई इलाकों में अच्छी-खासी बारिश हुई है। उडुपी जिले में मौसम विभाग के एक केंद्र ने 20 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की। रविवार को तटीय कर्नाटक के पांच केंद्रों ने भारी बारिश दर्ज की। एक अधिकारी ने कहा, अगले पांच दिनों में व्यापक बारिश की उम्मीद है।

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में होगी बारिश

अगले दो दिन के भीतर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मॉनसून की वजह से बारिश होगी। रायपुर मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक, मॉनसून इस बार अंबिकापुर (उत्तरी छत्तीसगढ़) एक सप्ताह पहले पहुंच गया है। रायपुर और कई अन्य इलाकों में पिछले दो दिनों में अच्छी बारिश हुई है। राज्य के कुछ जिलों में बाढ़ का खतरा देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है।

पंजाब-हरियाणा में मौसम नॉर्मल

संडे को पंजाब और हरियाणा के अधिकतर हिस्सों में तापमान सामान्य के आसपास रहा। चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हरियाणा के अंबाला में अधिकतम तापमान 40 और हिसार का पारा41 डिग्री रहा।

अगले 24 घंटों में यहां होगी बारिश

स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंतरिक महाराष्ट्र, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर तेज़ बौछारें गिर सकती हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *