CM भूपेश, प्रभारी पुनिया समेत प्रदेश कार्यकारणी और जिला कांग्रेस अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक

CM भूपेश, प्रभारी पुनिया समेत प्रदेश कार्यकारणी और जिला कांग्रेस अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक

Modi government, Anti farmer laws, Agitation against, Discuss strategy,

congress meeting

रायपुर/नवप्रदेश। मोदी सरकार (Modi government) के किसान विरोधी कानूनों (Anti farmer laws) के खिलाफ आंदोलन (Agitation against) की रणनीति पर (Discuss strategy) चर्चा हेतु 23 सितंबर बुधवार को शाम 4 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यकारणी सांसदों विधायकों प्रदेश कांग्रेस के विभाग प्रमुखों और मोर्चा संगठन प्रमुखों की बैठक रखी गयी है।

शाम 5 बजे से दूसरी बैठक में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारणी के सभी सदस्य जिलों के प्रभारी पदाधिकारी और सभी जिला कांग्रेस अध्यक्ष सम्मिलित होंगे। दोनों ही बैठकों में छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम उपस्थित रहेंगे। दोनों ही बैठकें वेब द्वारा होंगीं।

You may have missed