Mobile Medical Unit : प्रतिदिन हजारों की संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं जांच कराने |

Mobile Medical Unit : प्रतिदिन हजारों की संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं जांच कराने

Mobile Medical Unit: Every day thousands of patients are reaching for investigation.

Mobile Medical Unit

महापौर व नगर आयुक्त कर रहे हैं नियमित मॉनिटरिंग

रायपुर/नवप्रदेश। Mobile Medical Unit : मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) की टीमें रायपुर नगर निगम क्षेत्र के मोहल्लों में जाकर हर दिन 1000 से अधिक मरीजों की जांच के साथ ही मुफ्त में दवाएं भी दे रही हैं। अभी कोरोना जैसे लक्षण वाले मरीज मिलने पर उन्होंने तत्काल जांच करवाने कहा जा रहा है।

गली-मोहल्लों में घूम रही है MMU वाहन

रायपुर में 15 एमएमयू टीमें (Mobile Medical Unit) कार्य कर रही है। उनकी बसों में बीपी, सुगर जैसे बीमारियों की जांच के उपकरण रहते हैं। एमएमयू गाड़ियां हर दिन अलग- अलग मोहल्लों में जाकर सर्दी बुखार, बीपी, सुगर आदि की जांच कर मुफ्त में दवाएं भी देती हैं। इन टीमों के पास 40 से अधिक प्रकार की दवाएं भी उपलब्ध रहती है।

नियमित रूप से हो रही है निगरानी

किसी गम्भीर बीमारियों वाले मरीज देखकर उन्हें अस्पताल जाने की सलाह भी दी जाती है। महापौर एजाज ढेबर और निगमायुक्त प्रभात मलिक इनके कार्यों की नियमित रूप से निगरानी करते हैं। एमएमयू टीमें सुबह 8 बजे से मोहल्लों में निर्धारित जगह पर पहुंच जाती हैं।

ज्ञात हो कि, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाईल मेडिकल यूनिट (Mobile Medical Unit) से अब तक प्रदेश में लाखों विभिन्न बीमारियों से पीडि़त लोगों का इलाज कराया गया है। पीडि़त लोगों को चिकित्सकों द्वारा आवश्यकतानुसार नि:शुल्क दवाईयां दी जाती हैं। मोबाईल मेडिकल यूनिट्स के जरिये जरूरतमंद लोगों को उनके घर के पास मोहल्ले में इलाज की सुविधा दी जा रही है।

पैसे के अभाव में नहीं करा पा रहे इलाज

जो लोग पैसों के अभाव या अस्पताल की दूरी के कारण अपनी बीमारी का इलाज नहीं करा पाते थे और बीमारी के कारण उनका स्वास्थ्य समय-दर-समय खराब होता जाता था और उनके परिवार को गहन परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब लोगों के घरों के पास डॉक्टरों की टीम पहुंचती है उनका त्वरित इलाज करती है और जरूरत पडऩे पर मरीजों को अन्य अस्पतालों में इलाज कराने सलाह दी जाती है और मरीज की हर संभव सहायता की जाती है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *