छत्तीसगढ़ में बढ़ी ठिठुरन, कोहरा ने किया विजिबिलिटी कम

छत्तीसगढ़ में बढ़ी ठिठुरन, कोहरा ने किया विजिबिलिटी कम

Chills increased in Chhattisgarh, fog reduced visibility

Weather Update

रायपुर/नवप्रदेश। Weather Update : छत्तीसगढ़ में फिर से रात पारा लुढ़कने लगा है। बारिश के थमने के बाद कोहरा और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित किया है। वहीं आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट होने की संभावना बढ़ गई है।

मौसम विभाग की माने तो चल रही ठंडी हवाओं के चलते प्रदेश में ठिठुरन बढ़ी है। वहीं बादल के छटने के बाद कई ​इलाकों में सर्दी का सितम जारी है। पेंड्रा से लेकर अमरकंटक तक घना कोहरा छाया हुआ है। जिसके चलते विजिबिलिटी बेहद कम दर्ज हुई है। वहीं पेंड्रा में जहां तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया तो इधर अमरकंट में तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया। कोहरा और ठंड के चलते वाहनों की रफ्तार पर असर पड़ा है।

इधर बलरामपुर में भी मौसम (Weather Update) का अंदाज भी ऐसा रहा। जिले के सभी इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है। आलम ऐसा है कि लोगों को 50 मीटर तक भी देखना मुश्किल हो गया है। जिसके चलते NH 343 में वाहनों के आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है।

आने वाले दिनों में और बढ़ेगी ठंड

प्रदेश में हवाओं की दिशा में परिवर्तन हो चुका है जिसके कारण प्रदेश में उत्तर से ठ॔डी और शुष्क हवा आ रही है। प्रदेश में कल मौसम शुष्क रहने की संभावना है। प्रदेश में न्यूनतम तापमान (Weather Update) में गिरावट होने तथा अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि संभावित है । प्रातः काल में प्रदेश में हल्की से मध्यम घना कोहरा छाने की संभावना है। सरगुजा, बस्तर संभाग के ज्यादातर हिस्सों में मौसम में बदलाव दिखेगा। मौसम विभाग के अनुसार तापमान में 2-3 डिग्री तक दर्ज की जाएगी।

इन राज्यों में भीषण ठंड

अगले दो दिनों तक कई राज्यों में भीषण ठंड लोगों की मुश्किलें बढ़ाने वाली है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अगले दो दिनों तक कड़ाके की सर्दी रहेगी। इस दौरान इन जगहों पर रात और सुबह के समय घना कोहरा भी छाया रहेगा।

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा,18 जनवरी से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते पश्चिमी पर्वतीय क्षेत्र के मौसम पर असर पड़ सकता है। इसके अतिरिक्त, 18-21 जनवरी के बीच में एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देगा, जिसकी वजह से नॉर्थवेस्ट इंडिया के मौसम पर असर पड़ सकता है।

घना कोहरा

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक सुबह और रात के समय राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा। इसक अलावा, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक कड़ाके की सर्दी भी पड़ेगी। वहीं, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 19 व 20 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *