Mob Lynching : मॉब लिंचिंग का मामला, सरस्वती पूजा का चंदा देने से किया मना तो भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या

Mob Lynching : मॉब लिंचिंग का मामला, सरस्वती पूजा का चंदा देने से किया मना तो भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या

नवादा, नवप्रदेश। बिहार से एक और मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। यहां के नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र में भीड़ ने एक ऑटो चालक को पीट-पीट कर मार डाला। बताया जा रहा है कि सरस्वती पूजा का चंदा नहीं देने के कारण कुछ युवकों ने चालक की पीट-पीटकर हत्या कर (Mob Lynching) दी।

मामले में पुलिस एक श्ख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि विजयपुर गांव में सरस्वती पूजा के चंदा नहीं देने के चलते कुछ युवकों ने पीट-पीटकर एक ऑटो चालक की हत्या कर देने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के आशाबिगहा निवासी रवींद्र राजवंशी के रूप में की गई (Mob Lynching) है।

मृतक के परिजनों के मुताबिक, रविंद्र मंगलवार को अपनी मां के देहांत के बाद परिजनों को लेकर नदी में स्नान के लिए गया था। वापस लौटने के दौरान सिरदला नरहट पथ पर विजयपुर गांव के समीप कुछ युवक सरस्वती पूजा का चंदा मांग रहे थे। रवींद्र के मना करने पर आरोप है कि युवकों ने उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो (Mob Lynching) गया।

परिजन उसे आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *