MMC Zone Encounter : एमएमसी जोन में एनकाउंटर, सुरक्षा बल और माओवादी आमने–सामने
MMC Zone Encounter
मध्यप्रदेश की सीमा से लगने वाले बोरतालाव क्षेत्र के कनघुर्रा जंगल में बुधवार की तड़के सुरक्षा बल और माओवादियों (MMC Zone Encounter) के बीच मुठभेड़ हुई। घने जंगल में चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान दोनों ओर से अचानक गोलीबारी शुरू हो गई। इस फायरिंग में एमपी हॉक फोर्स के एसआई आशीष शर्मा शहीद हो गए। वे बालाघाट जिले के किनी चौकी में प्रभारी के पद पर पदस्थ थे। आइजी अभिषेक शांडिल्य ने इसकी पुष्टि की। घायल अवस्था में उन्हें सुबह करीब आठ बजे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इलाके में अभी भी ऑपरेशन जारी है। बताया जाता है कि मौके पर तीनों राज्यों मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के आइजी और एसपी मौजूद हैं। ( Joint Forces Action ) इनपुट के आधार पर यह संयुक्त अभियान बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है।
सूत्रों का कहना है कि एमएमसी (महाराष्ट्र–मध्यप्रदेश–छत्तीसगढ़) जोन में माओवादियों की सक्रिय मौजूदगी की इंटेलिजेंस रिपोर्ट मिलने के बाद तीनों राज्यों की फोर्स ने सीमावर्ती क्षेत्रों में ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया। सुरक्षा बलों ने मंगलवार–बुधवार की दरम्यानी रात से ही घने जंगलों में सर्चिंग बढ़ा दी थी। ( Naxal Operation ) इसी दौरान कनघुर्रा के इलाकों में ज्यादा मूवमेंट मिलने पर घेरेबंदी और कड़ी कर दी गई।
जंगल के भीतर चारों ओर से दबाव बढ़ाने पर घिर चुके माओवादियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। अंधेरे में सुरक्षा बलों को रुक-रुककर जवाब देना पड़ा, इसी दौरान गोली एसआई आशीष शर्मा को लग गई। सुबह उन्हें डोंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनकी शहादत की पुष्टि हुई।
सूत्रों के अनुसार सुरक्षा बल कनघुर्रा के जंगल में बड़े अभियान की दिशा में आगे बढ़ रही है। माओवादियों के खात्मे के लिए तीनों राज्यों की फोर्स ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया है। ( SI Martyred ) ऑपरेशन के अगले चरण को लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।
